HATE SPEECH मामला, एसडीएम की अदालत मे कुरान के साथ पेश होंगे यति नरसिहानन्द, मोहम्मद को लेकर चल रहे विवाद पर रखेंगे अपना पक्ष

हरिद्वार, 12 जून । हरिद्वार मे हेट स्पीच देने के मामले मे जेल जा चुके जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर शिव शक्ति पीठाधीश्वर यति नरसिंघानंद गिरी कल 13 जून को कुरान और इस्लाम के इतिहास की किताबे लेकर उपजिलाधिकारी गाजियाबाद की अदालत में पेश होगे तथा मोहम्मद को लेकर चल रहे विवाद पर अपना पक्ष रखेंगे। गाजियाबाद के एसडीएम ने यति नरसिंघानंद और यूपी शिया बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष धर्म परिवर्तन कर वसीम रिज़वी से हिन्दू जीतेन्द्र नारायण त्यागी को धारा 107 / 116 के तहत करवाई का नोटिस भेजा है। इस नोटिस के जवाब मे यति नरसिंघनंद ने आज हरिद्वार मे प्रेस को जारी एक बयान मे आज बात कही।

 

यति नरसिंहानंद गिरी यह भी कहा है की उन्होंने निर्णय लिया है की वो भारतवर्ष की हर उस अदालत में इस्लाम की किताबो के द्वारा अपना पक्ष रखेंगे और बताएंगे की नूपुर शर्मा ने एक भी बात गलत नहीं बोली है। अगर सच बोलने के लिए उन्हें फांसी भी दी जाती है तो वो खुशी के साथ स्वीकार करेंगे।

 

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.