हिंदी पत्रकारिता दिवस पर विशेष–देश की पत्रकारिता आज दुष्प्रचार के चक्र में फंस गई है- पदमश्री राम बहादुर राय

हरिद्वार,

देश के वरिष्ठ पत्रकार और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष राम बहादुर राय ने कहा कि देश की पत्रकारिता दुष्प्रचार की आंधी के बीच खडी है। उंन्होने कहा कि खबर की ताकत उसकी प्रमाणिकता है। सोशल मीडिया के दौर में आज आम नागरिको को भी पत्रकार बना दिया गया है। आज पत्रकारिता दुष्प्रचार के चक्र में क्यों फंस गई है, यह विचारणीय प्रश्न है। पत्रकार बेईमान नही होता है, मीडिया घराने की बेईमानी की वजह से उसे भ्रष्ट होना पड रहा है।उंन्होने संविधान को खतरे  में बताने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी बड़ा हमला।किया।

हरिद्वार प्रेस क्लब द्वारा आयोजित हिंदी पत्रकारिता दिवस कार्यक्रम के आयोजन में आज मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार पदमश्री बहादुर राय ने देश के वर्तमान राजनीतिक हालात और दुष्प्रचार कि पत्रकारिता पर बोलते हुए वर्तमान में हो रही पत्रकारिता पर गंभीर चिंता जताई। उंन्होने कहा कि आज पत्रकारिता दुष्प्रचार की आंधी में फंस गई है और पत्रकारिता की झोपड़ी के उस आंधी में उड़ जाने का खतरा पैदा हो गया है।

उंन्होने कहा कि  2014 मे आये जनादेश के बाद फिर से देश का पुनर्निर्माण शुरू हुआ है। 2014 में जो जनादेश आया था वो 70 साल के भटकाव के बाद मूल की तरफ लौटने का जनादेश है।मगर आज पत्रकारिता दुप्रचार के चक्र में  फंस गई है। उंन्होने कहा कि आज देश मे 5 तरह की पत्रकारिता हो रही है। पत्रकारों के लिए पत्रकारिता, दूसरी दल विशेष की पत्रकारिता , तीसरी मुख्य धारा की पत्रकारिता जिसमे बड़े घरानों की ,चेनल हॉउस की पत्रकारिता हो रही है। इसमे पेड न्यूज के जरिये मीडिया घराने पत्रकारिता कर रहे है। उंन्होने कहा कि पेड न्यूज़ मालिक कर रहे है जबकि बेईमान पत्रकार बन रहा है। मीडिया घरानो की बेईमानी की वजह से उसे भृष्ट होना पड़ रहा है। उंन्होने कहा कि सहाइथी पत्रकारिता राजीति सत्ता की पत्रकारिता है जबकि सबसे खतरनाक है पांचवी तरह की पत्रकारिता यानी मनोरंजन की पत्रकारिता, जिसे हम स्टिंग की पत्रकारिता भी कह सकते है। उंन्होने कहा कि देश मे स्टिंग आपरेशन 2 दशक पुराना है। हाल ही में कोबरापोस्ट ने एक स्टिंग मीडिया घरानों का ही किया है। इस स्टिंग के जरिये ये बताने की कोशिश की जा रही है कि मोदी विकास के एजेंडे पर जीत कर आये थे पर 4 साल बाद उनका एजेंडा बदल कर हिंदुत्व का हो गया है यानी वो हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ रहे है।उंन्होने कहा कि किसी अखबार या चेनल के कहने से एजेंडा हिंदुत्व का नही हो सकता है। हिंदुत्व तो तो देश के प्राण है।उंन्होने कहा कि झूठ को सच बताने का अभियान चलाया जा रहा है जो दुष्प्रचार की राजनीति का हिस्सा है। जिस लोकतंत्र की रक्षा मीडिया से होती रही है आज वही मीडिया लोकतंत्र के लिए खतरा बन रहा है।

राम बहादर राय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी दुष्प्रचार को लेकर हमला किया। उंन्होने कहा कि आज राहुल गांधी कह रहे है कि संविधान खतरे में है और कांग्रेस संविधान बचाओ अभियान का नारा दे रही है। गांधी से पूछे कि क्या संविधान सचमुच खतरे में है। आज जो देश का संविधान है वह जब बना था तबसे अब तक उसमे 122 संशोधन हो चुके है । पिछले 4 साल में मोदी की सरकार ने संविधान को छेड़ा तक नही है, फिर राहुल गांधी क्या नेहरू और इंदिरा के संविधान को खतरे में बता रहे है। क्या जो संविधान इंदिरा ने बदल दिया था उसे बदलकर राहुल देश मे फिर से इमरजेंसी लाना चाहते है।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए शंकराचार्य राज राजेश्वरा नन्द ने कहा कि पत्रकारिता सत्य के मार्ग का अनुसरण करें और आज जो पत्रकारिता के नाम पर जगह-जगह हो रहा है आप सब लोगों से छुपा हुआ नहीं है। जब मर्यादा का उल्लंघन होगा तो वहां पर बहुत सारी समस्याएं आती हैं इसलिए आज जब देश की लोकतंत्र में न्यायपालिका कार्यपालिका विधायिका अपनी सीमाओं का उल्लंघन कर रही है वहां पत्रकारिता से बहुत बड़ी आशा की जाती है। उंन्होने कहा कि पत्रकार अपने दायित्व को पहचान कर राष्ट्र निर्माण सहयोग करें।

समारोह में विशिष्ट अतिथि राज्य के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा पत्रकारिता आज भी चुनोतियाँ भरी है। हिंदी अखबार का आज भी समाज मे महत्वपूर्ण स्थान है। आधुनिक दौर में प्रिंट मीडिया की विश्वनीयता बरकरार है। पत्रकार रचनात्मक लेखनी से जनता में जागरूकता के साथ साथ सरकार को सही दिशा दिखाने का भी निर्वहन करते है ।

प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ. शिव शंकर जायसवाल ने कहा कि भारतीय पत्रकारिता आज भी बहुत सबल है। परंतु पत्रकारिता के नाम पर कुछ लोग निहित स्वार्थों की खातिर पत्रकारिता को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. रजनीकांत शुक्ला ने कहा कि राम बहादुर राय जी जैसे लोग हिन्दी पत्रकारिता के स्तम्भ हैं और उनका जीवन प्रेरणादायक है। प्रेस क्लब के महामंत्री ललितेन्द्र नाथ ने अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक और पत्रकार मौजूद थे।

पत्रकारिता दिवस पर गुरुकुल कांगड़ी विश्व विद्यालय पत्रकरिता के छात्र मोहित कुमार सैनी को हरिश्चंदभाटी स्वर्ण पदक , देव सँस्कृत विश्व विद्यालय के दुर्गेश तिवारी को योगी शोभा नाथ स्वर्ण पदक, तथा उत्तराखंड सँस्कृत विश्व विद्यालय के टोपर छात्र विक्रम सिंह संधू को बाबा राम स्वरूप फरलिया स्वर्ण पदक देकर प्रदान किया गया। समारोह से अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन किया गया। समारोह के समापन पर प्रेस क्लब के महासचिव ललितेन्द्र नाथ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.