भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाडी ऋषभ पंत हुए सड़क हादसे मे घायल, रूड़की से किए गए देहरादून रेफर

रूड़की, 30 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी ऋषभ पंत आज सुबह तड़के रूड़की के पास एक सडक दुर्घटना मे बुरी तरह से घायल हो गए। दिल्ली से अपने घर अकेले रूड़की आते हुए उनकी कार मंगलौर के पास सड़क की रेलिंग से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिससे उनकी कार मे आग लग गयीं. कार मे आग लगने के बाद हिम्मत दिखाते हर ऋषभ किसी तरह से कार का शीशा तोड़कर बाहर कूद गए। गाडी मे आग लगने के बाद मौके पर पंहुचे ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने ऋषभ को एक निजी अस्पताल मे पंहुचाया जंहा से उनको देहरादून के हॉस्पिटल मे रेफर कर दिया गया है।

लोकप्रिय क्रिकेटर ऋषभ पंत आज सुबह अपनी बीएमडब्ल्यू कार से अकेले ही अपने घर रूड़की आ रहे थे. रूड़की पुलिस के अनुसार मंगलौर के पास नारसान बॉर्डर पर मोहम्मद पुर झाल के पास उनकी कार सड़क के दीवादर से टकरा गयीं और कार मे आग लग गयीं. कार मे आग लगने के बाद ऋषभ ने किसी तरह से कार के शीशे तोड़े अर कर से बाहर निकले। इस दौरान वह काफी झुलस गए और उन्हें काफ़ी चोट भी आयी। गाड़ी मे आग लती देख वंहा मौके पर आसपास के कुछ ग्रामीण पंहुचे और थोड़ी देर मे ही पुलिस भी पंहुच गई। उन्होंने ऋषभ को रूड़की दिल्ली रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल सक्षम मे भर्ती कराया गया जंहा उनकी गंभीर हालत को देखते हुए देहरादून रेफर कर दिया गया।

ऋषभ की कार से कूदने के दौरान उनके पैरो और सिर मे भी चोट आयी है। रूड़की अस्पताल मे ऋषभ ने बताया की उनको झपकी लग जाने की वज़ह से हादसा हुआ।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.