हरिद्वार के छोरे फ़िल्म निर्माण की तकनीक में अब हॉलीवुड को टक्कर देने की तैयारी कर रहे है। 3D फिल्मों की तकनीकी से दुनिया मे हॉलीवुड के बाद अब भारत का डंका बजाने को कमर कस कर तैयार हो चुके है गंगा की नगरी के युवा। युवाओं की इस टीम ने भारतीय फिल्म के इतिहास में आज वो कारनामा करके दिखाया जिसे मुम्बई फ़िल्म जगत का कोई निर्माता निर्देशक, या तकनीशियन अभी तक नही कर सका।
हरिद्वार के 19 साल के एक कृष्णकांत नाम के युवक ने अपनी टीम के साथ मिलकर भारत मे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ तकनीक का इस्तेमाल कर एक फ़िल्म द अमेजिंग सेवियर का ट्रेलर तैयार कर दिया। इस तकनीक को VR यानी वर्चुअल रियल्टी तकनीक कहते है। यह तकनीक अभी तक केवल हॉलीवुड में ही इस्तेमाल की जा रही है । भारत मे फ़िल्म जगत अभी तक इस तकनीक का इस्तेमाल नही कर पाया है।
के स्टार डिजिटल के एमडी , फ़िल्म के निर्माता निर्देशक कृष्कान्त दरअसल एक फ़िल्म बना रहे है । द अमेजिंग सेवियर नाम की फ़िल्म उत्तराखंड, यंहा के जीवन,ओर दुनिया मे सबसे खूबसूरत यंहा के प्राकृतिक दृश्यों पर आधारित होगी। इस फ़िल्म के ट्रेलर के लिए ही उन्होंने 3D VR तकनीक का इस्तेमाल किया। पहली बार इस तकनीक का देश मे किसी फिल्म या उसके ट्रेलर को तैयार किया गया है। इस तकनीक से उत्तराखंड के नैसर्गिक सौंदर्य के दृश्य फ़िल्म देखते वक्त आपको जीवंत रूप में नजर आएंगे। यानी इस तकनीक से बनी इस फ़िल्म के ट्रेलर को देखकर ही आप बेहद रोमांचित महसूस करेंगे।
हरिद्वार जैसे छोटे से शहर की युवाओं की टीम बडा कारनामा करने जा रही है।
आजआहरिद्वार के प्रेस क्लब में इस फ़िल्म का ट्रेलर जिले के एसएसपी कृष्ण कुमार वी के ने रिलीज किया। उंन्होने कहा कि उत्तराखंड के प्रतिभाशाली युवक हॉलीवुड स्टायल में फ़िल्म बनाने में।सक्षम है ये आज कृष्णकान्त ओर उनकी टीम ने साबित करके दिखा दिया है। उंन्होने कहा कि फ़िल्म के ट्रेलर से ही लग रहा है कि फ़िल्म बनाने में युवा टीम कड़ी मेहनत कर रही है और फ़िल्म निश्चित रूप से सफलताओं के नए आयाम स्थापित करेगी। हॉलीवुड की नवीनतम तकनीक की मदद से तैयार यह फ़िल्म उत्तराखंड के साथ ही भारतीय फिल्म जगत को एक नई पहचान देगी। यही नही इस नयी तकनीक के प्रयोग से भारतीय फ़िल्म जगत को हॉलीवुड के स्तर पर ला खड़ा किया है।
के स्टार डिजिटल के एमडी, फ़िल्म के निर्माता निर्देशक, लेखक व एडिटर कृष्णकान्त के साथ प्रोडक्शन मैनेजर धीरज छाबड़ा, vfx 3D एनीमेशन के एडिटर , ओर फ़िल्म के सह निर्देशक दीपंकर मल्होत्रा,गायक जितेंद्र संदल, स्टंट निर्देशक रमेश चंद शर्मा, संगीत एडिटर डेविड, लाइन प्रोड्यूसर केशव जोशी, फ़िल्म के प्रोडक्शन में अहम भूमिका अदा कर रहे है। फ़िल्म के प्रोड्यूसर डायरेक्टर कृष्णकांत का कहना है कि इस ट्रेलर को तैयार करने में हमे 2 साल से ज्यादा लग गए। साल 2015 दिसंबर में इसका प्रीप्रोडक्शन शुरू किया गया था। फ़िल्म की शूटिंग उत्तराखंड के साथ देश के कई अन्य हिस्सों में भी की गई है। फ़िल्म का संगीत केलिफोर्निया के प्रसिद्ध एंड्रयूज स्टूडियो ने दिया है। फ़िल्म पूरी होने के बाद उसे विश्व स्तर पर रिलीज करने की भी तैयारी में टीम जुटी हुई है।
इनका कहना है कि उत्तराखंड और केंद्र सरकार अगर मदद दे तो इस तकनीक के जरिये उत्तराखंड के साथ ही भारतीय फिल्मों को भी नई पहचान दी सकती है। फ़िल्म में राहुल सैनी, आकाश त्यागी, अनुष्का शर्मा, सूरज अहिरवार, रिया, हर्ष चौधरी, दुर्गेश पांडेय, लतिका, अभिषेक संदल, नितिन शास्त्री, आदित्य भारती, नीरज छाबड़ा, प्रांजल सालार, आर जे शिव, प्रिंस त्यागी, मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इनमे से ज्यादातर पहले भी बॉलीवुड में फिल्मों में अभिनय कर चुके है।
फ़िल्म के ट्रेलर के रिलीज के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा मंत्रालय सलाहकार समिति से सदस्य विशाल गर्ग, डॉक्टर रवि रस्तोगी, विकास गोयल, धीरज चौधरी, विशाल सैनी, फ़िल्म के कानूनी सलाहकार जगदीप शर्मा, राजबीर तोमर, कपिल गुज्जर ओर राकेश अग्रवाल शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन संदीप डोगरा द्वारा किया गया।