क्या मशहूर अभिनेता न्यूरोएंड्रोक्राइन ट्यूमर की वजह से ज्यादा दिन नहीं रह पाएंगे जीवित ? जानिए क्या है बीमारी का वायरल सच

मशहूर फिल्म अभिनेता इरफ़ान खान  की  लेकर इन  दिनों सोशल मिडिया पर कई तरह की खबरें चल रही है. इन  खबरों में इरफ़ान को एक दुर्लभ बिमारी होने की वजह से कुछ ही दिनों का मेहमान बताया जा रहा है. इस तरह की खबरों  के प्रवक्ता ने खंडन किया है. इरफान खान के प्रवक्ता ने दावा किया है कि बॉलीवुड अभिनेता के स्वास्थ्य की बिगड़ती हुई ख़बरें गलत है और इरफ़ान इन दिनों विदेश में अपना इलाज  करवा रहे है.उन्होंने लोगों को इस तरह की अफवाह फैलाने से  बचने को कहा ।

दरअसल इरफ़ान खान इन दिनों न्यूरोएंड्रोक्रिन ट्यूमर नाम की दुर्लभ बिमारी से जूझ रहे है. इरफान ने पिछले महीने ट्विटर पर खुद ही  बिमारी का खुलासा किया था कि वह न्यूरोएंड्रोक्रिन ट्यूमर से पीड़ित है और वह इलाज के लिए विदेशों में जा रहे हैं।

इरफ़ान की बीमारी को लेकर आयी रिपोर्टों ने  दावा किया  था कि अभिनेता का कैंसर अंतिम चरण में है और वह शायद एक महीने से ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह पाएंगे. सोशल मिडिया पर वायरल हो रही ें खबरों को इरफ़ान के प्रवक्ता गलत बता रहे है. रिपोर्टों का जवाब देते हुए इरफान के प्रवक्ता ने कहा, “इरफान के स्वास्थ्य के बारे में पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया के जरिए खबरों का यह नवीनतम दौर फैल रहा है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। उनका कहना है की हम अपने परिवार और दोस्तों के रूप में फिर से मीडिया के सदस्यों से अनुरोध करते हैं कि उनकी सहायता और इरफान के रास्ते आने वाली प्रार्थनाओं को जारी रखने के लिए। हालांकि, तथ्य की जांच या किसी भी आधिकारिक सत्यापन के बिना सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहें फैलाने का अधिकार नहीं है। एक बार फिर हम हर किसी से अनुरोध करते हैं कि किसी के स्वास्थ्य पर सकारात्मक विकास के रूप में सोशल मीडिया की स्थिति को उठाए। ”

यही नहीं इरफ़ान के इलाज को लेकर भी सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहे आ रही हैं कि वह इस बीमारी के लिए आयुर्वेदिक इलाज कराएँगे.  जबकि इरफान की तरफ से ऐसी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. इसे लेकर इरफान खान के प्रवक्ता ने आयुर्वेदिक इलाज कराये  बताया था.. न्यूज रिपोर्ट्स की माने तो स्पोक पर्सन ने कहा है कि इरफान खान आयुर्वेदिक डॉक्टर बालेन्दु प्रकाश से इलाज नहीं करा रहे हैं. उन्होंने एक बार कॉल किया था लेकिन इलाज को लेकर कोई बात नहीं हुई. किसी की बीमारी का खुद की पब्लिसिटी के लिए फायदा उठाना ठीक बात नहीं है. जैसा इरफान खान ने अपने पिछले स्टेटमेंट में कहा है कि उन्हें इलाज के लिए स्पेस की जरूरत है और उनके या उनकी पत्नी के स्टेटमेंट का इंतजार करें.

इरफान खान ने 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमें बॉलीवुड की हिट मकबूल और पान सिंह तोमर शामिल हैं। उन्होंने कई अंग्रेजी फिल्मो में भी अभिनय किया। उनकी अंग्रेजी भाषा फिल्मों में लाइफ ऑफ पाई, स्लमडॉग मिलियनेयर और द अमेज़िंग स्पाइडर मैन शामिल हैं। उनकी पान सिंह तोमर फिल्म बहुत चर्चित हुए थी और साल 2013 में पान सिंह तोमर में अपनी मुख्य भूमिका के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था. उन्होंने दी लंच बॉक्स के लिए 2013 में कान फिल्म समारोह में दर्शक चॉइस अवार्ड भी जीता है। यह उस वर्ष की लंदन फिल्म  फेस्टिवल में प्रतियोगिता के लिए चुनी जाने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म थी।  

  क्या है  न्यूरोएंड्रोक्राइन  ट्यूमर

न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर एक तरह का दुर्लभ रोग  बताया जाता है और यह शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है. अधिकांश न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर फेफड़े, अपेन्डिक्स, छोटी आंत, रेक्टम और अग्नाशय में होते हैं. ये बिना कैंसर के हो सकते हैं या घातक भी हो सकते हैं. हालांकि, इरफान ने यह खुलासा नहीं किया है कि फिलहाल उनकी बीमारी की स्थिति क्या है और यह घातक है या नहीं.

 


Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.