कैलाश चंद गहतोड़ी ने निभाया वादा, अपने मित्र के लिए विधानसभा सीट से दिया इस्तीफा, अब मुख्यमंत्री धामी इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

देहरादून | चंपावत विधानसभा सीट से जीते भाजपा विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने अपना वादा निभाते हुए आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को विधानसभा की सदस्यता से अपना त्यागपत्र सौंप दिया। जिसे विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मंजूर कर लिया गया। कैलाश चंद गहतोड़ी ने चुनाव के बाद पुष्कर धामी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद ही धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने की घोषणा कर दी थी। आज उन्होंने धामी के लिए अपनी सीट से त्यागपत्र दे दिया। कैलाश चंद गहतोड़ी के इस्तीफा देने के बाद चुनाव आयोग अब जल्द ही चंपावत सीट पर उपचुनाव की घोषणा करेगी। मुख्यमंत्री धामी इस सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे।

कैलाश चंद गहतोड़ी ने आज सुबह विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी के सरकारी निवास पर पंहुचकर उन्हें अपना त्यागपत्र सौंप दिया।

इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, संगठन महामंत्री अजय कुमार, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद रहे।

इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने प्रेस को संबोधित करते हुए कैलाश चंद्र गहतोड़ी के इस्तीफे को स्वीकार करने की घोषणा की|

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.