फ़िल्म अभिनेत्री कँगना रनौत पंहुची हरिद्वार, द केरला स्टोरी पर बैन को बताया संविधान का अपमान

Kangna Ranaut In Haridwar, Told Ban On The Kerala Story is insult to constitution

संजय आर्य, हरिद्वार

हरिद्वार, 23 मई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार को एक बार फिर धार्मिक यात्रा पर हरिद्वार पंहुची। हरिद्वार मे उन्होंने अपने बयान मे ‘द केरला स्टोरी’ फ़िल्म को कुछ राज्यों मे बैन किये जाने को गलत बताते हुए कहा की जिस फ़िल्म को सेंसर बोर्ड ने पास किया है उस पर बैन लगाना संविधान का अपमान है। उन्होंने कहा की द केरल स्टोरी को लेकर कहा कि जिन फिल्मों को लोग देखना पसंद करते हैं उससे फिल्म इंडस्ट्री को फायदा ही होता है लोगों को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से शिकायत रहती है जिस तरह की फिल्में वह देखना चाहते हैं वैसी फिल्में नहीं बनती जब इस तरह की फिल्में आती है तो लोगों की शिकायतें दूर हो जाती है।

कँगना रनौत जल्द ही अभिनेत्री से फ़िल्म निर्माता भी बनने जा रही है. कँगना ने बताया की उनके द्वारा निर्मित पहली फ़िल्म इमरजेंसी जल्द ही आने वाली है. हालांकि उन्होंने अपनी इस फ़िल्म के बारे मे फिलहाल ज्यादा कुछ नहीं बताया मगर उन्होंने लोगो से कहा की मेरी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लोग ज्यादा से ज्यादा तादाद में देखें क्योंकि इस फिल्म में मुझे एक अलग ही एक्सपीरियंस हुआ है।

कँगना अभी कुछ दिन पहले भी धार्मिक यात्रा पर हरिद्वार आयी हुए थी और वह केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम जाकर दर्शन करना चाहती थी मगर तब मौसम ख़राब होने के कारण नहीं जा पायी थी। अब कँगना आज हरिद्वार मे विश्राम करने के बाद मंगलवार को केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम दर्शन के लिए जाएंगी। आज कँगना ने हरिद्वार मे सिद्ध दक्षिण काली मंदिर मे पूजा अर्चना भी की।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.