केदारनाथ में सेना का एम आई 17 हेलीकॉप्टर क्रैश, हो सकता था बड़ा हादसा

केदारनाथ में आज सुबह एयरफोर्स का एमआई 17 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब हेलीकॉप्टर केदारनाथ में  लैंड कर रहा था। उसमें सेना के पायलट, को पायलट व एक सैन्यकर्मी  सहित कुल 7 लोग सवार थे। सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे है। पायलट व अन्य को मामूली चोट आई है।

सेना का एमआई 17 हेलीकॉप्टर आज सुबह करीब 9 बजे  गुप्तकाशी के चारधाम हेलिपैड से निर्माण सामग्री और भारी मशीनें लेकर उड़ा था। केदारनाथ में मंदिर के ठीक पीछे बने वीआईपी हेलीपेड पर इसे लैंड करना था। मगर लैंड करते वक्त ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। क्रैश होते ही आनन फानन में पायलट और सभी सवार लोग  हेलीकॉप्टर से बाहर निकल आये। उनके बाहर आते ही हेलीकॉप्टर से धुंआ निकलने लगा।  रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद मीणा के अनुसार हेलीकॉप्टर केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों व बाढ़ राहत के कार्यों के लिए निर्माण सामग्री और भारी मशीनें लेकर गया था। उंन्होने बताया कि हेलीकॉप्टर के पायलट और सभी सवार 6 लोग सुरक्षित है।
माना जा रहा है कि हेलीकॉप्टर का पायलट लैंड करते वक्त हवा की गति और  रुख का सही अनुमान नही लगा पाया। लैंड करते वक्त जरूरी हैड और  टैल विंड को मैच नही कर पाया जिसकी वजह से हादसा हुआ।  साल 2012 के हादसे बाद से ही केदारनाथ में बड़े पैमाने पर पुनर्निर्माण के कार्य चल रहे है और वंहा सामान ओर भारी मशीन ले जाने में सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर का ही प्रयोग किया जा रहा है। मगर इसके बाद भी केदारनाथ में एयर ट्रैफिक नियंत्रक नही स्थापित किया जा सका है और केवल ग्राउंड स्टाफ से ही काम चलाया जा रहा है। यही नही वंहा पर हवा की गति और रुख को मापने का भी सिस्टम नही है।  जिसकी वजह से पायलट लैंड करते वक्त सही अनुमान नही लगा पाता है और अक्सर हादसा हो जाता है। साल 2013 में भी एक एमआई 17 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमे 28 लोग मारे गए थे। इसके बाद भी अभी तक 3 बार एमआई 17 हेलीकॉप्टर केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है।
एयरफोर्स के एमआई 17 हेलीकॉप्टर को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। सेना के एमआई 17  से ही महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कई बड़ी हस्तियां केदारनाथ धाम की यात्रा कर चुकी है।
गौरतलब है कि इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने आ सकते है । उनके संभावित दौरे को देखते हुए ही केदारनाथ में युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य कराए जा रहे है। इसी महीने चारधाम की यात्रा भी  शुरू होनी है। आज हुए हादसे से केदारनाथ के निर्माण कार्यो पर इसका असर पड़ सकता है।
सेना द्वारा केदारनाथ में आज हुए हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी।
Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.