जनरल विपिन रावत के अस्थि अवशेष गंगा जी मे होंगे विसर्जित, राज्य सरकार व्यवस्था में जुटी, यंहा पंर इस समय होगा विसर्जन

जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की अस्थियां कल शनिवार को वीआईपी घाट पर गंगा में विसर्जित की जाएंगी।तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए भारतीय सेना के सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां वीआईपी घाट पर कल शनिवार सुबह 10:00 बजे वैदिक विधि-विधान के साथ विसर्जित की जाएंगी, उनकी बेटी कृतिका और तारिणी और अन्य परिजन अस्थियां लेकर हरिद्वार आएंगे।

उत्तराखंड सरकार और हरिद्वार जिला प्रशासन ने अस्थि विसर्जन की तैयारियां शुरू कर दी हैं और हरकी पैड़ी हरिद्वार के प्रबंध कारिणी संस्था गंगा सभा से जिला प्रशासन संपर्क करके इस संबंध में तैयारियां कर रहा है। हरकी पैड़ी की सुरक्षा व्यवस्था अभी से चुस्त-दुरुस्त की जा रही है। अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी भाग लेंगे, इसके अलावा अन्य कई वीवीआईपी के शामिल होने की भी संभावना है।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.