गणित विज्ञान मेले में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा, रूड़की की लक्ष्मी को मिला पहला स्थान स्थान

रूडकी,
यूनिसैड संस्था व जिला परियोजना हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान मे प्रदुषण नियंत्रण रिसर्च सैंटर बीएचईएल में आयोजित गणित विज्ञान मेले मे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर की कक्षा -8की बालिका कु.लक्ष्मी के सोलर कुकर मॉडल को प्रथम स्थान पर चयनित किया गया। विद्यालय की इस उपलब्धि पर उपशिक्षाधिकारी रूडकी रीना राठौर ने बालिका सहित उनके गुरूजनो को भी शुभकामनाएं दी।
मेले मे जनपद भर से शामिल हुए गणित व विज्ञान के छात्रों ने अपनी सोच एवं कल्पना से जीवन की राह आसान बनाने के लिए तैयार मॉडलों का प्रदर्शन किया।जिला समन्वयक हरिद्वार चंद्रगुप्त मौर्य के मुताबिक इस गणित विज्ञान मेले के लिए प्रमुखत: खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, कूड़ा प्रबंधन एवं जल संरक्षण, परिवहन एवं संचार, डिजीटल एवं तकनीकी समाधान तथा मैथेमेटिकल माडयूलिंग जैसे विषय शामिल थे। सभी बच्चों ने इन्हीं थीम में से किसी न किसी का चुनाव कर अपनी सोच एवं कल्पना के मुताबिक मॉडल तैयार किए थे। प्रदर्शनी में कुछ बच्चों ने अतिरिक्त मॉडल भी बनाए थे। उन्होने बताया कि प्रत्येक मॉडल के साथ तीन – तीन बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया।

*-ऊर्जा संरक्षण पर जोर-*
ज्यादातर बच्चों ने अपने मॉडल की थीम ऊर्जा संरक्षण रखी थी। सोलर कुकर का मॉडल बनाते समय दौलतपुर की छात्रा लक्ष्मी ने भी यह प्रयास किया था कि मंडल में ऊर्जा का उपयोग कम से कम हो। तैयार उपकरण का जीवन में उपयोग ज्यादा हो। इसी क्रम में कई बच्चों ने नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग संबंधी मॉडल तैयार किए थे। जबकि बड़ी संख्या में बच्चों ने कचरा प्रबंधन एवं निस्तारण संबंधी मॉडल पेश किए।

*-उपलब्धि से गदगद हुए टीचर्स-*

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर की कक्षा -8की बालिका कु.लक्ष्मी के सोलर कुकर मॉडल को प्रथम स्थान पर चयनित होने पर शिक्षक जितेन्द्र चौहान, कमला राणा, सुर्मिला चौहान, प्रतिभा चौधरी बेहद प्रसन्न है।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.