स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय श्री केदारनाथ धाम द्वारा 1 लाख से अधिक रोगी चिकित्सा सेवा का लें चुके हैँ लाभ 

इस वर्ष श्री केदारनाथ जी के कपाट 6 मई को खुले और स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के द्वारा अपनी सेवाएं 2 मई से ही देनी शुरू कर दी थी। चिकित्सालय के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं जैसे, O. P. D., Pharmacy, I.C.U, महिला एवं पुरुष Ward, Lab, X-RAY, Emergency, Ventilator, Bi-Pap, infusion, E.C.G व अन्य सभी उपलब्ध सुविधाओं का लाभ यहां आने वाले समस्त श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ।

 

यात्रा के प्रारंभ से ही यहां आने वाले शिव भक्तों जो कि सम्पूर्ण भारत वर्ष से ही नहीं अपितु विश्व के कोने कोने से Baba केदारनाथ जी के दर्शनार्थ आए, जिनमें महिलाएं, पुरुष, शिशु, प्रौढ़ तथा बुजुर्ग सभी वर्गों के यात्री/दर्शनार्थी रहे। यात्रा के प्रारंभ से ही यहां के अत्यंत ही प्रतिकूल वातावरण से अनभिज्ञ बहुत से दर्शनार्थी वातावरण जनित तथा अपनी पुरानी बीमारियों के कारण अत्यंत ही गंभीर चिकित्सकीय परिस्थितियों की चपेट में आ गए।

 

चिकित्सालय में आने वाले मरीजों में घोड़े से गिरने के कारण हड्डियों का टूटना, गंभीर Head Injury, Myocardial infarction, Hypothermia, Acute gastroenteritis, High altitude pulmonary edema, High altitude cerebral edema, Severe mountain sickness, Common cold and cough तथा अन्य अनेक ऐसी गंभीर अवस्थाओं के साथ मरीज आए। ऐसे सभी मरीजों का सुचारू रूप से इलाज करते हुए सामान्य स्थिति में उनको यहां से भेजा गया। कुछ ऐसे मरीज जो कि अत्यंत ही गंभीर अवस्था में थे उनके जीवन रक्षा हेतु समस्त चिकित्सा उपक्रम करते हुए उनको हेलिकॉप्टर सेवा से अखिल भारतीय चिकित्सा संस्थान, रिषिकेश भी भेजा गया । उदाहरण स्वरुप एक माता को Head injury थी उनको यहीं पर सभी Head injury protocols के अनुसार चिकित्सा करते हुए अगली सुबह सकुशल भेजा गया, 5 ऐसे मरीज जिनको heart attack ( Myocardial infarction) हुआ उनको अपने विषेशज्ञों से विमर्श करके Thrombolyse करके एम्स के लिए चिकित्सा के लिए पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ भेजा गया, Shoulder Dislocation के अनेक ऐसे मरीज आए जिनका यहीं Reduction किया गया, ऐसे मरीज जिनके Femur fracture थे जिसमें कि।

 

अभी दो से तीन दिन पहले ही एक अप्रवासी भारतीय माता जिनका displaced femur fracture था उनको भी सुचारू रूप से व्यवस्थित करके भेजा गया। ऐसे असंख्य यात्रियों की सूची है अपने चिकित्सालय में जिसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता है। केवल कुछ उदाहरण ही दिए जा सकते हैं। आज इसी क्रम में अपने यहां आने वाले मरीजों की संख्या एक लाख सोलह (100016) हो गई है। यह हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहने वाले हमारे हेल्थ मिशन के अभिभावकों के आशीर्वाद व प्रेरणा से ही संभव हो सका है। साथ ही साथ एक हर्ष का विषय यह भी है कि हमने चिकित्सा के साथ साथ यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चाय एवं बिस्किट की भी निशुल्क व्यवस्था की, साथ ही साथ जिन श्रद्धालुओं के पास चप्पल/जूते नहीं थे उनको चप्पल भी उपलब्ध कराई गई, जिसका लाभ श्रद्धालुओं को मिला।

 

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.