पहले जुम्मे की छुट्टी और अब मुस्लिम यूनिवर्सिटी, उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनी तो राज्य में स्थापित होगी पहली मुस्लिम यूनिवर्सिटी, पूर्व मुख्यमंत्री ने नेता के साथ कुछ इस तरह बिठाई चुनावी सेटिंग

देहरादून। सत्ता में आने के बाद कांग्रेस उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना कर सकती है। कांग्रेस के सहसपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट के एक दावेदार रहे मुस्लिम नेता शकील अहमद ने यह दावा किया है। शकील अहमद का कहना है कि वह भी सहसपुर से टिकट मांग रहे थे मगर पार्टी ने मुझे टिकट नही दिया तो निर्दलीय चुनाव में नही उतरने पंर मेरे साथ हरीश रावत और प्रभारी देवेंद्र यादव ने समझौता किया था कि वह सरकार बनने पर राज्य में मुस्लिम छात्रों के लिए मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना करेंगे। ईसी समझौते पर मैं निर्दलीय चुनाव में नही उतरा।

 

गौरतलब है कि हरीश रावत जब मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में मुस्लिम कर्मियों के लिए आधा दिन का अवकाश घोषित किया था

उत्तराखंड में कांग्रेस ने मुस्लिम मतों का ध्रुवीकरण करने के लिए अब मुस्लिम यूनिवर्सिटी का शिगूफा छोड़ा है। कांग्रेस के एक दावेदार ने दावा किया है है चुनाव बाद सरकार बनने पर राज्य में मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। यह दावा कांग्रेसस नेता शकील अहमद ने किया जो सहसपुर सीट से कांग्रेस के टिकट के दावेदार थे। और टिकट नही मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने से रोकने के लिए कांग्रेस नेता हरीश रावत ने उनसे यह वादा किया है। आप खुद ही सुनिए क्या कह रहे है शकील अहमद-

https://fb.watch/aXr0QV2Pb0/

भाजपा ने कांग्रेस द्वारा मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना किये जाने की घोषणा की कड़ी आलोचना की है। भाजपा ने  अपने सोशल मीडिया पर कांग्रेस की और से जारी एक पत्र भी अपलोड किया है, जिसमे कांग्रेस के शकील अहमद को निर्दलीय चुनाव लड़ने से रोकने के लिए कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। यह वही शकील अहमद है जो देहरादून की सहसपुर सीट से कांग्रेस के टिकट के दावेदार थे। मगर वंहा से पूर्व मुख्यमंत्री नारायणदत्त तिवारी के ओएसडी रहे आर्येन्द्र शर्मा को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। ईसी के बाद दावेदार शकील अहमद ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी ।

भाजपा ने अपनी वेबसाइट पर शकील अहमद का एक वीडियो भी जारी किया ही जिसमे शकील अहमद कह रहे है कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत से देहरादून की सहसपुर विधानसभा सीट पर निर्दलीय नामांकन नही करने के लिए रावत से ऐसी बात पर समझौता हुआ था कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। जब हरीश रावत ने मुझे इसका भरोसा दिलाया तभी मैंने अपना नामांकन नही किया।

भाजपा की वेबसाइट पंर शकील अहमद के दिखाए जा रहे बयान पर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस के ‘चार धाम- काम में बस यहीं रह गए हैं कि वह उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना करें। धामी ने कांग्रेस  के मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने के वादे की कड़ी आलोचना की है। धामी ने हरीश रावत पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि जब हरीश रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए सरकारी छुट्टी घोषित कर दी थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती है और अब उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्थापित करने की बात कर रही है यह कांग्रेस की मुस्लिम तुष्टिकरण की मानसिकता को दर्शाता है।

इन चुनाव से पहले राज्य में मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुद्दा कांग्रेस के गले की फांस बन सकता है।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.