उत्तराखंड और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एन डी तिवारी का सपना होने जा रहा है साकार, बेटे की हुई सगाई

उत्तरप्रदेश ओर उत्तराखंड दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्री ओर केंद्रीय मंत्री रहे पंडित नारायण दत्त तिवारी भले ही पिछले कई महीनों से कोमा में है मगर जिंदगी के इस आखिरी पड़ाव पर उनका ससुर बनने का सपना पूरा हो रहा है। जल्द  ही तिवारी के घर में शहनाइयां गूंजेंगी।  नारायणदत्त तिवारी के जैविक पुत्र रोहित शेखर तिवारी की आज सगाई हो गई। बताया जा रहा है कि रोहित की सगाई अपूर्वा शुक्ल उर्फ बिट्टू नाम की एक युवती से हुई  है जो मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली बताई जा रही है। अपूर्वा शुक्ला के बारे में जानकारी मिली है कि वह वकालत के पेशे से जुड़ी हुई है और  दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में वकालत करती है।

अपूर्वा शुक्ला बिट्टू  के बारे में जानकारी है कि वह कई सामाजिक संगठनों के साथ कांग्रेस के मजदूर संगठन इंटक से भी जुड़ी हुई है और इंटक की युवा इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है। बिट्टू ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन फाउंडेशन की झारखंड इकाई की प्रदेश अध्यक्ष भी है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस से जुड़ी अपूर्वा के रोहित के साथ काफी दिनों से संबंध है ओर अब दोनों ने परिणय सूत्र में बंधने का फैसला कर लिया है। आज तिवारी जी के दिल्ली स्थित आवास पर ही एक सादे समारोह में दोनों की सगाई की रस्म सम्पन्न हुई । कहा जा रहा है कि तिवारी जी के कोमा में होने की वजह से ही सगाई कार्यक्रम बहुत ही साधारण रखा गया  था और उसमें केवल नारायण दत्त तिवारी की पत्नी रोहित शेखर की माँ  उज्ज्वला शर्मा तिवारी के परिवार के सदस्य ओर बहुत नजदीकी पारिवारिक मित्र शामिल थे। अभी दोनों की शादी की तारीख तय नही हुई है मगर कहा जा रहा है विवाह कार्यक्रम भी  बहुत जल्दी ही सम्पन्न होगा। तिवारी जी बिमारी की वजह से भले ही बेटे की शादी में डांस करने की हसरत पूरी नहीं कर पाएंगे मगर उनका ससुर बनने का सपना तो साकार होने जा ही रहा है.
Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.