निशंक पंहुचे दलितों के द्वार, साथ किया भोजन और सबका साथ सबका विकास का दोहराया वादा

राजकुमार

हरिद्वार।
भाजपा सांसद पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि ग्राम स्वराज योजना के तहत ग्रामीणों, दलितों, पिछडो के उत्थान के लिए सरकार कई तरह योजनाएं ला रही है। उंन्होने कहा कि दलितों और पिछडो का विकास केंद्र की मोदी सरकार की प्राथमिकताओं में है। निशंक ने आज हरिद्वार जनपद के कई गांवों का दौरा किया और महतौली गावं में दलित के घर भोजन भी किया।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार के भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर दलितों को पार्टी से जोड़ने की मुहिम के तहत गावं गावं का दौरा कर रहे है ओर दलितों के घर भोजन कर रहे ही।निशंक ने लक्सर विधानसभा क्षेत्र के करीब 10 गांवों का दौरा किया।
उंन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति को तेज करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्राम स्वराज योजना उद्देश्य ग्रामीण ,दलित एवं पिछड़ो का उत्थान करना है ।
डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने जनपद में चल रही ग्राम स्वराज योजना के तहत हो रहे विकास कार्यो का लक्सर विधान सभा छेत्र विधायक संजय गुप्ता के साथ ग्राम पंचायत डौसनी ,भुक्कनपुर ,अकबरपुर खुर्द ,कंकरखाता ,ख़ूब्बनपुर ,मेहतोली ,प्रतापपुर ,चिड़ियापुर के आसपास लगने वाले ग्रामीण छेत्रो का दौरा कर जायजा लिया साथ ही गांव के लोगो के साथ बैठक की । उन्होंने कहा विकास की दृष्टि से पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रो के ढांचे को मजबूत करने के लिए गांव के इंफ्रास्ट्रक्चर को पारदर्शी बनाया जाएगा।जिससे ग्राम पंचायतों के कार्यो में सुधार होगा .

डॉ निशंक ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगो तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचे और उन परिवारों के बीच मूलभूत समस्याऐ दूर की जाये। उन्होंने कहा योजना के प्रारंभिक चरण में प्राथमिकता के आधार पर पी एम आवास एवं शौचालय उपलब्ध कराया जा रहा है सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम के तहत सभी जाति वर्ग को एक सूत्र में बांधने का काम किया जा रहा है ।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री निशंक ने कहा ग्राम स्वराज योजना का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देना ,गरीब परिवारों दलितों तक मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाना केंद्र सरकार का लक्ष्य है डॉ निशंक ने उज्ज्वला योजना ,मिशन इंद्रधनुष ,प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना ,प्रधानमंत्री जन धन योजना ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ,और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी लोगो को दी उन्होंने यह भी कहा अभी योजना का शुरुआती चरण है आने वाले दिनों में इसे और बेहतर करने की दिशा में कार्य किया जाएगा ।

कार्यक्रम में मौजूद उपजिलाधिकारी ,विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता ,ब्लॉक ग्राम विकास अधिकारी को लोगो की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के आदेश दिये । इस अवसर पर ग्रामप्रधान खुब्बनपुर ऋषिपाल सिंह ,संजना देवी ,अकबरपुर के ग्रामप्रधान पवन सिंह ,मोहन लाल ,ओ पी जमदग्नि ,पूर्व प्रधान हीरा सिंह ,ग्राम प्रधान चिड़ियापुर ,अजित सिंह , मंडलाध्यक्ष राजसिंह ,जितेंद्र चौधरी ,सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।

मोदी की मुहीम दलित के घर भोजन के तहत निशंक ने भी किया दलित के घर

सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में सघन दौरा कर दलित पिछडो की समस्याओं का घर घर घूमकर जायजा लिया।उंन्होने गावं महतौली में ही एक दलित परिवार के घर भोजनके किया और गांव में ही रात्रि विश्राम किया।

ग्राम प्रतापपुर में रात्रि भोजन करते हुए उन्होंने स्वच्छ भारत ,उज्ज्वला पंचायत ,पंचायती राज ,ग्राम शक्ति अभियान ,आयुष्मान भारत ,किसान कल्याण कार्यशाला ,आजीविका और कौशल विकास मेला आदि योजनाओ की जानकारी भी ग्रामीणों को दी ।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.