एक बार फिर से सरेआम गोलीबारी से शहर मे दहशत का माहौल, चार दिन मे दूसरा गोलीकांड, दशकों बाद धर्मनगरी मे गैन्गवार की आहट

हरिद्वार, 11 अगस्त। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को पार्टी ने उनके पद से क्या हटाया, अचानक ही हरिद्वार मे दिनदहाड़े गोलिया चलने की घटनाओ मे बढ़ोतरी होने लगी। पहले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मदन कौशिक के घर के पास उनके ही समर्थक दो गुटों मे हिंसक झड़प और कई राउंड फायरिंग की घटना हुइ। इस घटना को अभी चार दिन ही हुए है और पुलिस उस घटना के नामजद 45 युवको की तलाश मे लगी हुए है,कि अचानक ही आज देर शाम कनखल कुम्हारगढ़ा मे गोलीबारी कि घटना से शहर मे सनसनी फ़ैल गयीं।

देखें वारदात का वीडियो👇🏼

कुम्हारगढ़े मे संजू नाम के एक युवक को गोली मारी गयीं। युवक को गंभीर हालत मे तुरंत रामकृष्ण मिशन अस्पताल ले जाया गया। एस पी सिटी स्वतंत्र कुमार के अनुसार 4 – 5 युवक साथ खड़े हुए थे कि अचानक ही साथ खड़े एक युवक के पास देशी कट्टे से गोली चलने से साथ खड़े संजू नाम के युवक को गोली लगी। संजू के दोस्त ही उसे गंभीर हालत मे अस्पताल लेकर पंहुचे।

 

उन्होंने बताया की घटना की वजह की जाँच की जा रही है और घटना के पीछे कौन है इसकी भी जाँच कर रहे है। उन्होंने यह भी बताया की एस मामले मे फिलहाल दो युवकों से पूछताछ की जा रही है।

 

क्या है इन सब का राजनैतिक संबंध…?

चार दिन के भीतर शहर मे सरेआम गोलीबारी की दो घटनाओ से शहर मे हड़कंप मचा हुए है। अचानक से ही गोलीबारी की घटनाये बढ़ने से लोग तरह तरह की चर्चाये कर रहे है। चर्चा है की आज कुम्हारघड़े मे हुए गोलीबारी की घटना खन्नानगर मे हुए गोलीबारी की घटना की ही अगली कड़ी है। बताया जा रहा है की एस घटना मे शामिल दो तीन युवक खन्नानगर वाली घटना मे भी शामिल थे। खन्नानगर मे पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के ही दो समर्थक गुटों मे शहर मे शराब के अवैध धंधे पर वर्चस्व को लेकर आपसी संघर्ष हुए था। बताया जा रहा है की घटना की रात पूर्व मंत्री ने दोनों गुटों को आपने ऑफिस मे बुलाकार धमकाया भी था।

 

आज की घटना गैन्गवार की शुरुवात

आज की गोलीबारी की घटना को शहर मे गैन्गवार की शुरुआत माना जा रहा है। बताया जा रहा है की कनखल के बहुचर्चित शराब और खाइबड़ी माफिया भी धंधे पर वर्चस्व की इस जंग मे एक मोहरा है। जो जानकारी सामने आ रही है वह इस शहर की अमन शांति के लिए भविष्य मे बड़ा खतरा बनने वाली है। जानकारी है की कनखल के इस माफिया ने धंधे पर अपना वर्चस्व बनाये रखने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी शुरुआत कर दी है। बताया जा रहा है की यह गैंग हाल ही मे बिजनौर से 14 अवैध हथियार खरीद कर लाया है जिनमे देशी कट्टो के साथ पिस्टल भी शामिल है।

 

इस घटना का जो विडिओ सामने आया है उसमे कुम्हारघड़े मे 5 युवक मौजूद है जिनमे से दो युवक एक ऑटो रिक्शा मे बैठे है जबकि तीन युवक बाहर उनके पास खड़े हुए है। अंदर बैठे दोनों युवकों के हाथ मे हथियार दिख रहे है। अंदर बैठे युवकों मे से एक युवक बाहर खड़े हुए युवा का हाथ छिड़कता है फिर आपस मे बात क़रते दिख रहे की तभी अचानक्र अंदर से गोली चलती है और बाहर खड़े एक युवक के पेट मे लगती है। गोली लगते ही वह युवक भागता है और बाकि युवक उसके पीछे भागते दिख रहे है।

 

घटना मे संजू नाम के युवक को गोली लगी है और बताया जा रहा है की उसके साथी करन उर्फ़ कन्नू की बंदूक से उसे गोली लगी है। पुलिस फिलहाल कन्नू और एक अन्य युवक से पूछताछ कर रही है।

 

शराब,ड्रग,जुए और सट्टे के करीब 5 हज़ार करोड़ रूपए के अवैध धंधे में वर्चस्व की जंग

इस घटना का सम्बन्ध खन्नानगर गोलीकांड से जोड़कर देखा जा रहा है। शराब, ड्रग,जुए और सट्टे के करीब 5 हज़ार करोड़ रूपए के इस अवैध धंधे मे अचानक ही पूर्व कैबिनेट मंत्री के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटने के बाद उनके ही समर्थकों मे वर्चस्व की जंग कभी भी शहर मे बड़े गैन्गवार मे बदल सकती है। बहरहाल धर्मनगरी को किसी की नजर लग गयीं लगती है और शहर की फिजा मे बन्दुकों के दम पर खौफ पैदा करने की कोशिशे की जा रही है।

 

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.