40 वीं वाहिनी पीएसी में 16वीं प्रादेशिक अन्तर जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न

हरिद्वार में 40 वीं वाहिनी पीएसी में उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट कन्ट्रोल बोर्ड ने इस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग का और और जनपद टिहरी गढ़वाल ने कब्जा जमाया.पुरूष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट आरक्षी सूरज सिंह बिष्ट 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार तथा महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट महिला आरक्षी शिल्पी जनपद टिहरी गढवाल को घोषित किया गया। पुरुष वर्ग की चल बैजन्ती ट्राफी 40वीें वाहिनी पीएसी हरिद्वार व महिला वर्ग की चल बैजन्ती ट्राफी जनपद टिहरी गढवाल को मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने प्रदान की.

26 अप्रैल से 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के खेल मैदान में चल रही उत्तराखण्ड राज्य की 16वीं प्रादेशिक अन्तर जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2018 का आज समापन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अशोक कुमार आई0पी0एस0 अपराध एवं कानून व्यवस्था/सचिव, उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट कन्ट्रोल बोर्ड उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों एवं दलों को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
अन्त में मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार आई0पी0एस0 अपराध एवं कानून व्यवस्था/सचिव, उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट कन्ट्रोल बोर्ड ने इस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग की चल बैजन्ती ट्राफी 40वीें वाहिनी पीएसी हरिद्वार व महिला वर्ग की चलबैजन्ती ट्राफी जनपद टिहरी गढवाल को प्रदान करते हुए शुभकामनाऐं दी। पुरूष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट आरक्षी सूरज सिंह बिष्ट 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार तथा महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट महिला आरक्षी शिल्पी जनपद टिहरी गढवाल को घोषित किया गया।

इस प्रतियोगिता के सकुशल समापन में श्री प्रकाश चन्द्र देवली, पुलिस उपाधीक्षक जनपद हरिद्वार, श्री धन सिंह तोमर पुलिस उपाधीक्षक जनपद पौडी गढवाल द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया। इस अवसर पर श्रीमती नीरू गर्ग, प्रधानाचार्या ए0टी0सी0, श्री अरूण मोहन जोशी, सेनानायक आई0आर0बी0 द्वितीय, सुश्री अरूणा भारती उपसेनानायक ए0टी0सी0 हरिद्वार, श्री प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, उपसेनानायक, श्रीमती मनीषा जोशी सहायक सेनानायक आई0आर0बी द्वितीय, श्री उत्तम सिंह नेगी, सहायक सेनानायक, मो0 इकबाल फातेह सहायक सेनानायक, श्री नरेन्द्र सिंह भण्डारी, शिविरपाल, श्री आदेश कुमार, प्रतिसार निरीक्षक/दलनायक, श्री आनन्द सिंह रावत, दलनायक, श्री राकेश माहरा, दलनायक, श्री हीरा सिंह बिजल्वाण, दलनायक, श्री जितेन्द्र पाठक दलनायक/मुख्य प्रशिक्षक (कोच) उत्तराखण्ड पुलिस एथलेटिक टीम, श्री सन्दीप सिंह नेगी, सू0 सैन्य सहायक, श्री हरबीन सिंह सू0शिविरपाल, श्री प्रवीण कुमार, पी0सी0, श्री कमल सिंह, पी0सी0, श्री सियाराम, पी0सी0, अनवर खान, पी0सी0 एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.