महशूर पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा को गैंगस्टर ने मारी गोली, मोहाली के निजी अस्पताल में हुए भर्ती

मशहूर पंजाबी सिंगर, एक्‍टर और डायरेक्‍टर परमीश वर्मा का हरिद्वार में 29 अप्रैल को होने वाला लाइव शो रद्द हो गया है। परमीश को कल देर रात मोहाली में गोली मार दी गई थी जिससे वो घायल हो गए थे। शो के आयोजक भूमानंद  नर्सिंग कॉलेज ने गायक,स्थानीय दर्शकों और छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए शो को रद्द करने का फैसला किया है। फ्रंट पेज न्यूज़ से कॉलेज की प्रिंसिपल ने  शो को रद्द किये जाने की पुष्टिं की है. उन्होंने कहा की शो के सभी बिके हुए टिकट का पैसा वापस किया जाएगा।
परमीश को कल मोहाली में कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी घटना देर रात करीब डेढ़ बजे की है जब एक कार्यक्रम से परमीश घर लौट रहे थे। मोहाली पुलिस के अनुसार मशहूर पंजाबी गायक परमीश को अज्ञात हमलावर ने दो गोली मारी है। गोली उनके पैर में लगी है। परमीश को मोहाली में हमले के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर परमीश के साथ हुई कहासुनी के बाद आरोपी शख्‍स ने उन्‍हें गोली मारी। मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलदीप चहल ने कहा, ‘कुछ अज्ञात हमलावरों ने परमीश वर्मा को कल रात सेक्टर 91 के पास उस समय गोली मार दी जब वह घर लौट रहे थे, गोली उनके पैर में लगी है।
चहल के अनुसार परमीश की जान को कोई खतरा नही है।  पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
पंजाबी गानों में अक्‍सर गालियां और अश्लीलता होती है, मगर परमीश अपने गानों  में गलियों या अश्लीलता का प्रयोग नही करते है। उंन्होने इसी पर एक गाना ” गाल नी  कडनी” गया था, जिस गीत ने धूम मचा दी थी। परमीश के इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 11 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
बताया जा रहा है कि मोहाली के ही एक शख्स दिलप्रीत की परमीश के साथ सोशल मीडिया पर कुछ कहा सुनी  हो गई थी और इसी के बाद दिलप्रीत ने ही परमीश को गोली मारी है। 
दिलप्रीत गैंगस्टर  बताया जाता है और दिलप्रीत ने अपने फेसबुक पेज पर परमीश वर्मा पर हमला करने का दावा किया है और उसने कहा है कि इस बार तो परमिश वर्मा बच गए, अगली बार नहीं बचेंगे. अगला हमला पूरी तैयारी से करूंगा और उसे नहीं छोड़ूंगा।
 हरिद्वार  में 29 अप्रैल को ऋषिकुल मैदान में परमीश का लाइव शो होना था। परमीश के इस शो के लिए यंहा के युवाओं में जबरदस्त क्रेज़ है। इस लाइव शो का आयोजन भूमानंद नर्सिंग कॉलेज द्वारा करवाया जा रहा था। परमीश के साथ हुए हादसे के बाद उनके शो को लेकर कॉलेज ने भी उनसे बात की है।
PHOTO OF ISSUED PASS OF CONCERT(CANCELLED) OF PARMISH VERMA
कॉलेज की प्रिंसिपल मैडम अंगयार किन्नी ने फ्रंट पेज न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि उनकी परमीश के मैनेजर से बात हुई है। उनको गोली लगी है और फिलहाल वो हॉस्पिटल में है। उनके मैनेजर ने बताया है कि उनकी हालात ज्यादा सीरियस नही है। मैडम किन्नी ने बताया कि फिलहाल  हमने परमीश के शो को रद्द करने का फैसला किया गया है । उंन्होने बताया कि ऐसा गायक के साथ ही छात्रों और स्थानीय दर्शकों की सुरक्षा को देखते हुए किया गया है। मैडम किन्नी ने कहा कि हालांकि परमीश के शो के ज्यादातर टिकट बिक चुके थे। अब इस शो के बिके हुए सभी टिकटों का रिफंड किया जाएगा।उंन्होने बताया कि अब मई में किसी और  बड़े कलाकार का शो आयोजित किया जाएगा।  
Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.