पतंजलि विश्वविद्यालय के अभ्युदय वार्षिकोत्सव 2022 के खेल महोत्सव का शुभारम्भ

हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय के अभ्युदय वार्षिकोत्सव 2022 के खेल महोत्सव का शुभारम्भ स्वामी रामदेव महाराज और आचार्य बालकृष्ण के मार्गदर्शन में शुरू हो गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अभ्युदय वार्षिकोत्सव 2022 के अंतर्गत अभ्युदय खेल महोत्सव का आयोजन पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रांगण में किया जा रहा है। खेल महोत्सव का उद्घाटन विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 महावीर अग्रवाल और कुलानुशासिका एवं संकायाधयक्षा डॉ0 साध्वी देवप्रिया द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

चन्द्रमोहन एवं संगीत विभाग द्वारा कुलगीत के उपरांत आशीर्वचन देते हुए प्रति कुलपति ने जीवन में खेल के महत्व को आत्मसात करने का मंत्र दिया साथ ही पूज्य स्वामी के जीवनवृत्त से प्रेरणा लेकर विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व के निर्माण करने पर बल दिया।

संकायाध्यक्षा डॉ0 साध्वी देवप्रिया ने खेलों से मन की एकाग्रता पर पड़ने वाले प्रभावों का मर्म बतलाया। अभ्युदय महोत्सव के संयोजक डॉ0 नरेन्द्र सिंह ने तीन दिनों तक चलने वाले खेल महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में पूज्य स्वामी परमार्थदेव , स्वामी आर्षदेव , पतंजलि अनुसंधान केन्द्र के युवा वैज्ञानिक डॉ0 अनुराग वाषर्णेय , कुलसचिव डॉ0 निर्विकार , सह कुलानुशासिका कृष्णावेणी, योग विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ0 संजय सिंह, डॉ0 निधिष, डॉ0 अभिषेक, डॉ0 रामजी, डॉ0 बिपिन दूबे, डॉ0 निवेदिता, डॉ0 आरती पाल, कपिल शास्त्री, सन्दीप मानिकपुरी , सुश्री मोनिका, श्रीमति भागीरथी तथा पतंजलि परिवार के अनेक कर्मयोगियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.