उत्तरांचल पंजाबी महासभा को मिला अंतिम यात्रा वाहन ,कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

हरिद्वार
कनखल स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु अमरदास जी तीसरी पातशाही में तीन दशकों तक नियमित रूप से कीर्तन दरबार सजाकर सेवा करने वाली स्वर्गीय बलबीर कौर की पावन स्मृति में पति गजन सिंह कालरा बेटे गुरप्रीत सिंह कालरा द्वारा अंतिम शव यात्रा वाहन उत्तरांचल पंजाबी महासभा  महानगर को दान कर उनके सेवा प्रकल्पों को जारी रखा है ।
ज्वालापुर स्थित पंजाबी धर्मशाला में बुधवार की शाम  महानगर महासभा  के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में खालसा फाईनेंस कम्पनी के मालिक सरदार गजन सिंह कालरा एवं गुरप्रीत सिँह कालरा ने सँयुक्त रूप टाटा 709 अंतिम शव यात्रा वाहन की चाबी महानगर की  पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों को सौपी ।सभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई ने कहा पंजाबी समाज हमेशा से समाज सेवा के लिए अग्रणी रहा है सरदार गजन सिंह कालरा की प्रेरणा समाज के लोगो मे सेवा के प्रति नवचेतना जागृत करेगी ।
उन्होंने कहा पंजाबियों में बलिदान के प्रति व देश मे घट रहे देश प्रेम की ज्वाला पुनः जागृत करने के लिए पंजाबी समाज आगामी 13 अप्रैल को परिवार सहित अपने शहर में कैंडल मार्च निकालकर शहीदो को नमन कर शहीदी वर्ष की शुरुआत करें । साथ ही वर्ष 13 अप्रैल 1919 को जलियावाला बाग में निर्मम हत्याओं के 100 वर्ष पर श्रन्दाजली देने का निर्णय  पंजाबी समाज ने लिया है ।महानगर अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा ने गजन सिंह  कालरा का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिया कि  जिस उम्मीद के  साथ ये वाहन  उन्हें मिला है उसका संचालन कर्तव्य निष्ठा के साथ करेंगे । कार्यक्रम में महासभा के वरिष्ठ ,कनिष्ट एवं प्रबुद्ध नागरिको ने गजन सिंह कालरा का  पुष्प गुच्छे देकर भव्य रूप से स्वागत किया ।
इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष राज कुमार , अरोड़ा दीपक अरोड़ा ,जिलाध्यक्ष अमर कुमार ,जगदीश पाहवा , आढ़त एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र माटा (जोकर) श्रीराम आहूजा , करण मल्होत्रा ,परमानन्द पोपली ,अनिल कुमार ,श्रीराम अरोड़ा ,सुनील अरोड़ा , विकास गर्ग ,एडवोकेट राजकुमार ,हरीश सेठी ,जगपाल अरोड़ा ,ब्रज मोहन , सुभाष मेहता ,गीता प्रकाश भाटिया ,राजन सेठी ,हरीश अनेजा ,संजय अरोड़ा ,प्रदीप सेठी ,राज ओबरॉय अनिल खुराना ,गुलशन भाटिया ,निशु माटा ,कमल तनेजा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.