रामानंदाचार्य हंसदेवाचार्य की रामजन्म भूमि निर्माण में अहम भूमिका, तीसरी पुण्य तिथि पर संतो ने दी श्रद्धांजलि

रामजन्म भूमि मंदिर आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाने वाले  रामानंदाचार्य  स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज की आज तीसरी पुण्य तिथि के अवसर पर श्रधांजलि सभा आयोजित गई। खड़खड़ी स्थित जगन्नाथ धाम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे बड़ी संख्या में साधु संतों और भक्तों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए निर्मल पंचायती अखाड़ा के अध्यक्ष श्री महंत ज्ञानदेव महाराज ने उनके राम मंदिर आंदोलन में किये गए योगदान को याद करते हुए कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी हंसदेवाचार्य जी महाराज का अयोध्या में बन रहे  राम मंदिर निर्माण में अहम भूमिका रही है। आज भले ही वह हमारे बीच नही है मगर उनके संघर्ष और रणनीतियों की वजह से ही आज राम मंदिर निर्माण का करोड़ो हिंदुओं का सदियों से चला आ रहा सपना पूरा होने जा रहा है।

श्रद्धांजलि सभा मे स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज के शिष्य महंत अरुण दास और महंत लोकेश दास ने नम आंखों से अपने गुरु को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया।

श्रधांजलि सभा में  बड़ा उदासीन पंचायती अखाड़े के श्री महंत रघु मुनि, सतपाल ब्रह्मचारी, दिगंबर वैष्णव अखाड़े के हठयोगी महाराज, दुर्गादास महाराज, महंत प्रहलाद दास, महामंडलेश्वर कपिलमुनि महाराज के साथ अनेक संत व अखाड़ो के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.