CBSE बोर्ड की 10वी की परीक्षा में बाबा रामदेव के आचार्यकुलम के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, 99.2 प्रतिशत तक प्राप्त किए अंक

हरिद्वार,

आज घोषित सीबीएसई के 10वीं परीक्षा के नतीजों में बाबा रामदेव के शिक्षण संस्थान आचार्य कुलम के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। आचार्य कुलम के छात्र आयुष शर्मा ने 10 वीं की परीक्षा में 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि युवराज आदित्य आर्य ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा और तेजस्वी मेहता ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
गौरतलब है कि आचार्यकुलम का 10वीं के छात्रों का यह पहला बैच था। पहले ही बैच के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। आचार्यकुलम के कुल 86 छात्रों ने 10 वीं की परीक्षाएं दी थी जिसमे से 32 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है। जबकि 37 छात्रों ने 90 से 75 प्रतिशत तक प्राप्त किये है।
आचार्यकुलम गुरुकुलीय शिक्षा पद्दति पर आधरित गुरुकुलीय शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा प्रदान करता है। यनन्ह अंग्रेजी माध्यम के साथ ही हिंदी और संस्कृत भाषा मे भी शिक्षा के साथ भारतीय संस्कार भी दिए जाते है।
योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने आचार्य कुलम के छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया है। उंन्होने छात्रों को शुभकामनाएं दी है और साथ ही आचार्य कुलम के शिक्षकों की भी सराहना करते हुए कहा कि ये उनके अथक परिश्रम का परिणाम है। स्कूल के निदेशक एल आर सैनी और प्राचार्या कु0 वंदना मेहता ने भी सफल छात्रों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाइयाँ दी है। इन्होंने कहा कि बाबा रामदेव जी और आचार्य बालकृष्ण के नेतृत्व में स्कूल के छात्र उनके सपनों को साकार करने की दिशा में अग्रसर है।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.