राष्ट्रीय सरस मेला, स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री ने किया 10 दिवसीय मेलव का शुभारंभ

हरिद्वार 20 दिसंबर

हरिद्वार में जिला प्रशासन और ग्राम्य विकास की ओर से मेडिकल कॉलेज मैदान जगजीतपुर कनखल में राष्ट्रीय सरस मेला आयोजित कराया जा रहा है। आज सोमवार को मेले का उद्घाटन उत्तराखंड के ग्राम्य विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने किया

इस राष्ट्रीय स्तर के मेले में देश भर से डेढ़ सौ से ज्यादा स्वयं सहायता समूह आए हुए हैं जिन्होंने अपने विभिन्न उत्पादों के स्टॉल लगाए हैं गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार ,सिक्किम, मणिपुर ,मिजोरम ,मेघालय समेत देश के विभिन्न राज्यों के स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों ने इस 10 दिवसीय सरस मेले में शिरकत की, यह मेला 29 दिसंबर तक चलेगा इस मेले में ग्रामीण परिवेश से जुड़े कई उत्पाद और जैविक उत्पाद बिक्री के लिए लगाए गए हैं ताकि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के कार्य को और अधिक तेज गति दी जा सके

इस अवसर पर उत्तराखंड के ग्राम्य विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मेले के आयोजन का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना है ताकि महिलाओं को घर बैठे अपने उत्पाद बनाने का अवसर मिले और उसका बाजार उन्हें स्थानीय जिला प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर मिल सके और उनके हुनर का प्रयोग राज्य और राष्ट्र के विकास में हो सके

उन्होंने कहा कि सरस मेला हर साल राष्ट्रीय स्तर पर लगाया जाता है और इस बार उत्तराखंड में यह मेला लगाया जा रहा है जिससे उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों के ग्रामीण परिवेश में रहने वाले स्वयं सहायता समूह को और अधिक बाजार मिलेगा उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्वयं सहायता समूह को विशेष आर्थिक सहायता देकर मजबूत किया है स्वयं सहायता समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है इस अवसर पर हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय मुख्य विकास अधिकारी डॉ सौरभ गहरवर समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.