प्रथम राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में दिखाए दिए रचनात्मक कला के अनूठे रंग

रूडकी।
एसडीपीसी गर्ल्स (पीजी) कॉलेज रूडकी के चित्रकला विभाग के तत्वाधान में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के दूसरे दिन कॉलेज की तकरीबन 200छात्राओं ने विभिन्न कला विधाओं के जरिये अपनी रचनात्मकता में कल्पना के रंग भरे।कला प्रदर्शनी विभिन्न शिक्षण संस्थाओं व कला प्रेमियों के लिये खुली है कल(आज) भी यह प्रदर्शनी आमजन व कलाप्रेमियों के लिये खुलेगी।
राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के दूसरे दिवस में कला प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण ने कहा की ऐसे आयोजन प्रतिभाओं को तराशने में अहम भूमिका अदा करते है।उन्होने कहा कि इस आयोजन के लिये चित्रकला विभाग,प्राध्यापिकाऐं,छात्राऐं व आमंत्रित कलाकार बधाई के पात्र है।
कला प्रदर्शनी की संयोजिका डॉ.अलका आर्य ने कहा की कला प्रदर्शनी में नामचीन कलाकारो की कृतियों का नवकलाकारों को प्रथम अवसर मिला है।उन्होने बताया की प्रदर्शनी की संजय जायसवाल की 6फीट की कलाकृति” हॉट एंड कूल”मुख्य आकर्षण है।इसके अलावा संजय कुमार,डॉ प्रमोद कुलश्रेष्ठ,जौगेन्द्र,संजीव चेतन ,डॉ ॠचा कांबोज,जय गुप्ता की नायाब कलाकृतियों को देखने के लिये कलाप्रेमियों का हुजूम उमड रहा है।
आज प्रतिभागी छात्राओं में शामिल कु.कामिनी(एमए)तथा कु.नीतू (बीए) को सर्वश्रेष्ठ कलाकार के रूप में चुना गया।

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.