Samsung ने लॉन्च किया सबसे ज्यादा स्टोरेज वाली सॉलिड स्टेट ड्राइव

सैमसंग ने करीब दो साल पहले मार्च 2016 में 15.36 TB की ड्राइव लॉन्च की थी, उस वक्त वह सबसे अधिक स्टोरेज क्षमता वाली सॉलिड स्टेट ड्राइव थी। अब दो साल बाद सैंमसंग ने एक नई सॉलिड स्टेट ड्राइव लॉन्च की है। कंपनी ने इसका नाम PM1643 रखा है। इसकी स्टोरेज क्षमता 30.72 TB है। कंपनी ने इसे दुनिया की सबसे ज्यादा स्टोरेज वाली सॉलिड स्टेट ड्राइव बताया है। अगर फोटो क्लिक करते वक्त आपको भी ‘मेमोरी फुल’ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, तो यह स्टोरेज डिवाइस आपके लिए काम की साबित हो सकती है। इस स्टोरेज डिवाइस में 100 या 150 नहीं 15,000 से भी अधिक मूवी सेव हो सकती है।

कंपनी ने नेक्स्ट जनरेशन के स्टोरेज की जरूरतों को ध्यान में रखकर इसे तैयार किया है। इसकी रीडिंग स्पीड 2100 एमबी और राइटिंग स्पीड 1700 एमबी है। इस सॉलिड स्टेट ड्राइव को नेक्सट जेनरेशन की 64 लेयर और V-NAND तकनीक से तैयार किया गया है। इसमें 9 कंट्रोलर दिये गये हैं।
स्टोरेज में समस्या को हल करने और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें एयर करेक्शन कोड एल्गोरिदम दिया गया है।

सैमसंग ने इसे सरकारी, हेल्थकेयर, एजुकेशन, सोशल मीडिया समेत दूसरे कई क्षेत्रों की जरूरतों को ध्यान में रखकर पेश किया है। कंपनी इस साल के आखिर तक इसका 15.36TB, 7.68TB, 3.84TB, 1.92TB, 960GB और 800GB के वर्जन में भी मार्केट में पेश करेगी।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This function has been disabled for Front Page Newz.