40 वीं वाहिनी पीएसी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दो दिवसीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर संपन्न

हरिद्वार 8 मार्च

        अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज 40 वी वाहिनी पीएसी परिसर हरिद्वार में डिस्ट्रिक्ट वूशु एसोसिएशन हरिद्वार के तत्वावधान में दो दिवसीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन सेनानायक ददन पाल एवं श्रीमती आभा पाल ने संयुक्त रूप से किया गया । इस अवसर पर 40 वीं वाहिनी पीएसी के उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार, श्रीमती पूजा पंवार,सेनानायक कमलेश पंच एवं सहायक सेनानायक हीरालाल बिल्जवाण आदि उपस्थित थे।

एसोसिएशन की सचिव राष्ट्रीय कोच आरती सैनी ने महिला पुलिस कर्मियों और छात्राओं को आत्म सुरक्षा के कई नए टिप्स दिए इस तरह पीएसी परिसर में चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आज विधिवत समापन हुआ

मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए 40 वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक ददन पाल ने कहा कि महिलाओं को स्वयं में शारीरिक मानसिक और आत्मिक रूप से मजबूत बनना होगा उन्हें समाज की दया पर निर्भर नहीं रहना चाहिए क्योंकि समाज कभी इतना दयालु नहीं होता है कि उससे कोई उम्मीद की जाए उन्होंने कहा कि महिलाएं खुद मजबूत बनेंगी तो समाज उनके ऊपर उंगली उठाकर देखने की हिम्मत नहीं करेगा

सेनानायक पाल ने कहा कि महिलाएं शिक्षा के क्षेत्र के अलावा पुलिस सेना और विज्ञान के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं जहां महिलाएं देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन में अपनी सेवाएं दे रही है वही वे सेना में भर्ती होकर देश की सीमाओं की रक्षा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रही है

उन्होंने कहा कि दो दिवसीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर में महिला पुलिस कर्मियों और छात्राओं ने आत्म सुरक्षा के कई नए गुर सीखे हैं जिससे उन्हें आत्म सुरक्षा करने में और अधिक निपुणता हासिल होगी उन्होंने कहा कि जल्दी ही 15 दिन या 1 महीने का का आत्म सुरक्षा के लिए पीएसी परिसर में आत्म सुरक्षा शिविर लगाया जाएगा उन्होंने एसोसिएशन की सचिव एवं राष्ट्रीय कोच आरती सैनी की आत्म सुरक्षा का शिविर लगाने के लिए तारीफ की

पीएसी परिवार उपवा की अध्यक्ष श्रीमती आभा पाल ने कहा कि महिलाएं परिवार और समाज की सबसे महत्वपूर्ण धुरी है किसी इसलिए महिलाओं को शारीरिक मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत रहना चाहिए उन्होंने कहा कि हर दिन महिलाओं का है इसलिए महिलाएं स्वस्थ रहें मस्त रहें ताकि समाज भी स्वस्थ रहें और प्रसन्न रहें

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए 40 वीं वाहिनी पीएसी के उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार ने कहा कि अंग्रेजी साहित्यकार और चिंतक विचारक ने कहा है कि मनुष्य को जीवन में कभी भी आराम नहीं करना है बल्कि उसे समाज के निर्माण के लिए मिलो चलते रहना है इसीलिए इसी तरह महिलाओं को समाज को सशक्त बनाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना है उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर संजय आर्य डॉ राधिका नागरथ आरती सैनी सुनील पांडे ने भी विचार रखे

कमांडेंट मदन पाल एवं श्रीमती आभा पाल ने वुशु की राष्ट्रीय कोच श्रीमती आरती सैनी योग तथा वूशु के आकर्षक डेमो प्रस्तुत करने के लिए छात्र किशोरी लाल आर्य रुद्रांश अग्रवाल कार्तिक कुमार समर्थ आर्य लवली अग्रवाल अभिनव सैनी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया अंग्रेजी लेखिका चिंतक विचारक डॉ.राधिका नागरथ और डिस्ट्रिक्ट वूशु एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय आर्य को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन कंचन सकलानी ने किया

इस अवसर पर संजय आर्य , डॉ राधिका नागरथ, आरती सैनी , सुनील पांडे ने भी विचार रखे पीएसी के इंस्पेक्टर शिविर पाल राजपाल सिंह रावत ,सुरेश सकलानी , कविता रावत ,संदीप नेगी ,विक्रम भंडारी पंकज जोशी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.