महाशिवरात्रि पर खास- अदभुत, अकल्पनीय, अवर्णनीय- शिव तांडव स्त्रोतम, आशुतोष राणा की आवाज में सुनकर आपका रोम रोम शिव भक्ति से जाग्रत हो उठेगा

शिव तांडव स्त्रोत को देवाधिदेव महादेव के अनन्य भक्त रावण द्वारा रचित है। इसका सरल भाषा मे भावानुवाद किया है प्रसिद्ध गीतकार, गजलकार आलोक श्रीवास्तव ने और इसे गया है हिंदी फिल्मों के जाने माने बेहतरीन कलाकार आशुतोष राणा ने। वैसे तो शिव तांडव स्त्रोत को सुनकर ही दिल के तार झंकृत होने लगते है, रोम रोम पुलकित हो उठता है, शिव स्तुति में मनुष्य गहराई तक राम जाता है।

 

आलोक श्रीवास्तव देश के जाने माने गीतकार व गजलकार है, उन्होंने कई हिंदी फिल्मों के लिए भी गीत लिखे है। आलोक श्रीवास्तव ने शिव तांडव का सरल भाषा मे  भावानुवाद किया है और इसे गाया है आशुतोष राणा ने। आप इस शिव तांडव स्त्रोत को सुनेंगे तो आप इसके एक एक शब्द, एक एक श्लोक आपके रोंगटे खड़े कर देगा। वास्तव में शिव का जो वर्णन इस शिव तांडव स्त्रोत में आलोक श्रीवास्तव ने अपने भावानुवाद में रचा है और आशुतोष राणा ने इसे अपनी आवाज में गया है वो सच मे अद्भुत है, अकल्पनीय है, अवर्णनीय है।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.