धर्मनगरी मे स्लॉटर हॉउस का जिन्न फिर निकला बोतल से बाहर, पूर्व विधायक ने दी चेतावनी- नहीं चलने देंगे स्लाटर हॉउस

लक्सर। पूर्व भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि वह उच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हैं। उच्च न्यायालय द्वारा मंगलौर में स्थित स्लाटर हाउस को बकरा ईद के अवसर पर केवल एक दिन के लिए खोलने की अनुमति दी गई थी। उन्होंने कहा कि मंगलौर में स्लाटर हाउस को किसी भी सूरत मे नही चलने दिया जाएगा। इसके लिए चाहे उन्हें कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े।

 

लक्सर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए लक्सर के पूर्व भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि वह शुरू से ही स्लाटर हाउस के विरोध में रहे हैं। स्लॉटर हाउस के पक्षधर विपक्षी कुछ नेताओं ने उन्हें कानून पढ़ाने की पुरजोर कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि मंगलौर, विश्व प्रसिद्ध पवित्र तीर्थ नगरी हरिद्वार का अहंम हिस्सा है तथा तीर्थ नगरी के किसी भी हिस्से में बेजुबान पशुओं का नरसंहार नहीं होने दिया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने स्लाटर हाउस खोलने की केवल एक दिन की अनुमति दी थी। जिसे जिससे बकरा ईद के दिन अलग-अलग स्थानों पर कुर्बानी नहीं दी जा सके। लेकिन कुछ लोग स्लाटर हाउस को परमानेंट चलाने का मंसूबा पाले हुए हैं। जिनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। पूर्व विधायक ने कहा कि स्लॉटरहाउस को किसी भी सूरत में चलने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें चाहे कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.