सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में उमड़े श्रद्धालु ,लगायी आस्था की डुबकी , क्या है ख़ास महत्व जानिये ज्योतिषाचार्य से

आज सोमवती अमावस्या का स्नान पर्व पर श्रद्धा और आस्था की डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीङ उमड़ रही है। श्रद्धालु  हर की पौड़ी पर गंगा में ङुबकी लगा कर पुण्य  और मोक्ष की कामना कर रहे हैं। सोमवती  अमावस्या के स्नान पर्व का विशेष महत्व माना जाता है।इस मौके पर गंगा स्नान करने के लिए देश के कोने कोने से श्रद्धालु  हरिद्वार पहुंचते है। यह मान्यता है की इस अवसर पर माँ गंगा में स्नान करने से सभी कष्ट दूर होते है। मनोकामनाए पूरी होती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। आज के दिन किया गया दान अक्षय हो जाता है।

देखिये क्या है ख़ास महत्व

सोमवती अमावस्या यानि गंगा स्नान कर पुण्य कमाने का मौका। आज के दिन गंगा में स्नान करने के लिए गंगा तटों पर लोगो की भारी भीङ पंहुचती है। हरिद्वार में भी आज सुबह तङके से ही गंगा स्नान करने के लिए हर की पौङी पर श्रद्धालुओं की भीङ जुटनी शुरु हो गई थी।
ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज त्रिपाठी का कहना है कि सोंमवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है। इस दिन गंगा स्नान के साथ जप,तप और दान का खास महत्व बताया गया है।आज के दिन पितरों के निम्मित पूजा अनुष्ठान करने से ओर दान करने से सात जन्मो के और सात पीढ़ियों के पितृ ऋण व् पितृ दोष से मुक्ति मिल जाती है। यह भी माना जाता है आज के दिन माँ गंगा में स्नान करने से अश्वमेघ यज्ञ के बराबर फल की प्राप्ति होती है
सोमवती अमावस्या स्नान पर भारी भीड़ आने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए थे। एसपी सिटी ममता वोहरा के अनुसार सोमवती अमावस्या स्नान देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र को 14 ज़ोन  और 41 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जिसमें पीएसी और पैरा मिलिट्री फोर्स के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। रात से भारी वाहनों के हरिद्वार में प्रवेश को बंद कर दिया गया था। भीड़ को देखते हुए बाहर से आने जाने वाले वाहनों के लिए डाइवर्ट प्लान भी लागू किया गया है।आज सोमवती अमावस्या स्नान के साथ यात्रा सीजन भी शुरू हो गया है। आज स्न्नान के लिये उमड़ी भारी भीड़ से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए है।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.