सनी लियोनी और रणविजय शूटिंग के लिए पहुंचे उत्तराखंड के इस गांव में, झलक पाने के लिए फैंस की लगी भीड़ 

एक्ट्रेस सनी लियोनी MTV SPLITSVILLA 11 की शूटिंग के लिए एक्टर रणविजय और अपनी 150 सदस्यीय टीम के साथ रामनगर पहुंच चुकी है उनके साथ उनके चार माह के दो जुड़वा बेटे भी आए हैं। इस प्रोग्राम में स्प्लिट्सविला सीजन 10 विजेता बसीर अहमद और उपविजेता दिव्या अग्रवाल भी पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने छोई गांव के बच्चों के साथ कोसी नदी के किनारे फोटो भी खिंचवाई। उन्होंने बच्चों के साथ खूब मस्ती भी की। सनी लियोनी की एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक रिसार्ट के चारो ओर घूम रहे हैं, परंतु सिक्योरिटी के चलते उन्हें मायूसी हाथ लग रही है।

[highlight color=”orange”]अपने बच्चो को भी लेकर आयीं है संग[/highlight]

sunny leone with her kids and team, in uttarakhand
sunny leone with her kids in uttarakhand
सनी लियोनी रिवर व्यू कॉटेज से केवल शूटिंग के लिए बाहर निकल रही हैं। उनके साथ उनके चार माह के दो जुड़वा बेटे भी आए हैं। कॉटेज में एसी भी लगाए गए हैं। बच्चों की देखरेख के लिए एक महिला और एक पुरुष भी आया है। बच्चों का कोई भी खाना होटल से नहीं लिया जा रहा है, वे सारा सामान अपने साथ लाए हैं। बच्चों के लिए कॉटेज में दो फ्रिज हैं जिसमें बच्चों का खाना रखा जा रहा है। इन दिनों पूरा होटल एमटीवी ने शूटिंग के लिए लिया हुआ है। इसके चलते किसी के लिए भी होटल में प्रवेश निषेध है।

ये भी पढ़े : शर्मनाक सनसनीखेज- वो चाकुओं से गोदते रहे, भीड़ तमाशबीन बनी रही, दोस्तो ने कर दिया दोस्त का ही कत्ल , देखे मर्डर का लाइव विडिओ

[highlight color=”green”]खूब भा रहा है उत्तराखंड [/highlight]

सोमवार और मंगलवार को शूटिंग हुई।  रिसॉर्ट के निदेशक ने बताया कि सनी लियोनी को उत्तराखंड का प्राकृतिक सौंदर्य खूब भाया है। यहां की सुंदरता को देखकर वह अभिभूत हुईं। साथ ही शूटिंग के लिए रिसॉर्ट की लोकेशन को भी बेहतर बताया। मुंबई और दिल्ली से आए कलाकरों के साथ सनी की भी रहने की व्यवस्था रिजॉर्ट में की गई है। सनी लियोनी एक माह की शूटिंग के लिए रामनगर पहुंची है। वह तीन जुलाई को वापस लौटेंगी। पिछले साल भी वह कुमेरिया स्थित रिसॉर्ट में स्पिलिट्सविला की शूटिंग के लिए पहुंची थीं।  शूटिंग के दौरान रिजॉर्ट कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। शूटिंग अभी और 27 दिन तक चलेगी।

[highlight color=”red”]सनी की सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी [/highlight]

शूटिंग में शामिल लोगों के अनुसार सनी लियोन की सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है। सात गार्ड रखे गए हैं। शूटिंग के दौरान एक ड्रोन से लगातार संदिग्ध चीजों पर नजर रखी जा रहा है। खासकर रिजॉर्ट के आस-पास ड्रोन उड़ाकर मुंबई से आई टीम नजर रख रही है। ग्रामीणों के अनुसार सनी मंगलवार की शाम को शूटिंग कर रही थी। इस दौरान कुछ युवकों ने उनकी फोटो अपने कैमरे में कैद कर लिए। अभिनेत्री के आस-पास घूम रहे गार्ड ने युवकों को पकड़कर उनका मोबाइल तोड़ दिया।
Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.