स्वामी चिदानंद मुनि का 70 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, स्वामी चिदानंद मुनि का जीवन मानवता को समर्पित- ओम बिरला

ऋषिकेश 3 जून।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के क्षेत्र में भारत को विश्व का सबसे अगवा देश बनाना है प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी देशवासियों को संकल्पित होकर काम करना होगा और इस कार्य को आगे बढ़ाने में संत समुदाय प्रेरणादाई भूमिका निभा सकता है

ओम बिरला आज ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानंद मुनि के जन्मोत्सव समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि संतों का जीवन मानवता के लिए समर्पित होता है संतो ने मानवता के कल्याण के लिए ही जीवन लिया है उन्होंने कहा कि स्वामी चिदानंद मुनि का जीवन पर्यावरण और प्रकृति के संरक्षण के लिए हमेशा समर्पित रहा है ऐसे संत विरले ही मिलते हैं उन्होंने कहा कि इसी तरह स्वामी रामदेव ने योग को पूरे विश्व में पहचान दिलाई है।

Swami Chidanand Muni's 70th Birthday Celebrated With Fantastic Dedicated Life of Swami Chidanand Muni to Humanity - Om Birla
Swami Chidanand Muni’s 70th Birthday Celebrated With Fantastic Dedicated Life of Swami Chidanand Muni to Humanity – Om Birla

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करवा कर योग को एक नई दिशा दी है उन्होंने कहा कि योग जीवन की नियमित प्रक्रिया में शामिल होना चाहिए

Swami Chidanand Muni's 70th Birthday Celebrated With Fantastic Dedicated Life of Swami Chidanand Muni to Humanity - Om Birla
Swami Chidanand Muni’s 70th Birthday Celebrated With Fantastic Dedicated Life of Swami Chidanand Muni to Humanity – Om Birla

उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड संतो की भूमि है यहां संत मानवता की सेवा के साथ-साथ उच्च कोटि की साधना का काम भी करते हैं उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में संतो की मानव कल्याण की भावना से श्रद्धालुओं के रहने की कोई कमी नहीं रहती और ना ही उनके भोजन पानी की कोई कमी रहती है यह सब संतो के मानव कल्याण के विचार के कारण है

Swami Chidanand Muni's 70th Birthday Celebrated With Fantastic Dedicated Life of Swami Chidanand Muni to Humanity - Om Birla
Swami Chidanand Muni’s 70th Birthday Celebrated With Fantastic Dedicated Life of Swami Chidanand Muni to Humanity – Om Birla

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति पूरे विश्व को शांति और भाईचारे का संदेश दे सकती है गीता के माध्यम से पूरे विश्व को भगवान श्री कृष्ण ने अध्यात्म और शांति का संदेश दिया है इसलिए पूरी दुनिया के लोग भारत की ओर आकर्षित होते हैं और हमारे तीर्थ स्थलों पर आते हैं

उन्होंने कहा कि स्वामी चिदानंद मुनि का जीवन प्रेरणादाई है और संत समाज पूरे विश्व में शांति और भाईचारा बनाए रखने के लिए आगे आएगा स्वामी रामदेव ने कहा कि संतो का काम पर्यावरण की रक्षा करना है उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में योग का डंका बज रहा है और प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए पूरी दुनिया भारत की ओर से देख रही है रही है

 

 

इस अवसर पर स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा कि संतों का जीवन पर्यावरण की रक्षा करना है हमारे ऋषि-मुनियों ने नदियों और वनों के संरक्षण के लिए संरक्षण के लिए हमें हमेशा संदेश दिया है

इस अवसर पर परमार्थ निकेतन ऋषिकेश की ओर से संत समुदाय ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को गंगा सम्मान से सम्मानित किया इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी, सूफी गायक कैलाश खेर, आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी, कथा वाचक रमेश भाई ओझा, कथा वाचक मुरलीधर महाराज ,गीता मनीषी महामंडलेश्वर ज्ञानानंद महाराज ,श्री महंत रघु मुनि महाराज, राधेश्याम ,महंत रवींद्र पुरी ,महामंडलेश्वर ब्रह्मदेव, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ,महामंडलेश्वर विवेकानंद ,महंत राजेंद्र दास आदि ने विचार रखे कार्यक्रम का संचालन साध्वी भगवती ने किया

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.