शंकराचार्य को मिला धमकी भरा पत्र, पत्र में लिखा तालिबान का नाम

हरिद्वार। जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम को एक धमकी वाला पत्र मिला है। यह धमकी कथित रूप से तालिबान की तरफ से दी गई है। धमकी भरा यह पत्र हिंदी मे पत्र कविता के रूप में लिखा है। पत्र के अंत में लिखने वाले ने नाम की जगह तालिबान लिखा है। शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है और मामले की जांच में जुट गई है।पुलिस द्वारा मामले में एक टीम का गठन भी किया गया है। हरिद्वार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है इसके साथ ही धमकी भरे पत्र की जांच शुरू हो गई है।

गौरतलब है कि शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम का ना केवल संघ, भाजपा में बहुत सम्मान है बल्कि विपक्ष के नेता भी उनका आशीर्वाद लेने आते रहते है। दो दिन पहले ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री आप नेता मनीष सिसौदिया भी उनसे आशीर्वाद लेने कनखल स्थित उनके जगतगुरु आश्रम आये थे। संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित संघ के बड़े नेता भी अक्सर उनका आशीर्वाद लेने आते रहते है। संघ, भाजपा, विहिप की गतिविधियों का का भी जगतगुरु आश्रम बड़ा केंद्र माना जाता है। जगद्गुरु पहले से ही आतंकियों के निशाने पर रहे है। दिल्ली में एक बार उन पर फायरिंग की घटना भी हो चुकी है।

हरिद्वार पुलिस में शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम को धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मच हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.