जनता दरबार मे महिला शिक्षिका ने ऐसा क्या कह दिया जिस पर भड़क गए मुख्यमंत्री और महिला शिक्षिका की गिरफ्तारी के दे दिए आदेश

देहरादून,

देहरादून में आज मुख्यमंत्री के जनता दरबार मे एक महिला शिक्षक ने हंगामा खड़ा कर दिया।
यह महिला शिक्षक अपने तबादला किये जाने की मांग कर रही थी मगर जब महिला को मुख्यमंत्री ने हड़काना शुरू किया तो महिला ने हंगामा शुरू कर दिया और मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्द बोलने लगी। इस पर मुख्यमंत्री ने महिला को निलंबित करने और गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए। जिसके बाद महिला को हिरासत में ले लिया गया।

देखे विडिओ


उत्तरकाशी के दुर्गम इलाके में तैनात उत्तरा बहुगुणा नाम की शिक्षिका अपने तबादले की मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पंहुची थी। उसने अपने पति की मौत के बाद पारिवारिक परेशानी और बच्चों की परवरिश की समस्या बताकर देहरादून या आसपास अपना तबादला करने की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने इससे पुसद लिया कि अपने नौकरी ज्वॉइन करते वक्त सेवा करने की शपथ ली थी। इस पर महिला।ने तपाक से जवाब दिया कि शपथ ली थी मगर वनवास नही लिया था। बस महिला के जवाब पर सीएम भड़क गए। ऊपर से महिला ने यह और कह दिया कि जरूरतमंदों का तबादला नही हो सकता जबकि आपकी खुद की पत्नी और तमाम नेताओ, मंत्रियों, विधायको और प्रभावशाली लोगों की पत्नियां क्यों देहरादून में तैनात कर रखी है। यही नही जब मुख्यमंत्री ने इस पर उसको निलंबन करने और गिरफ्तार करने के आदेश दिए तो महिला ने मुख्यमंत्री को ही अपशब्द कहने शुरू कर दिए। महिला ने मुख्यमंत्री को चोर उचक्के तक कह डाला। बहरहाल महिला को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है ।

शिक्षकों के तबादले को लेकर हमेशा ही विवाद बना रहता है। शिक्षकों के सुगम और दुर्गम में तबादले को लेकर शिक्षा मंत्रालय का दोहरा रवैया शिक्षकों में नाराजगी की बड़ी वजह है। जरूरतमंद शिक्षक कई कई साल दुर्गम से सुगम क्षेत्र में तबादले को लेकर धक्के खाते रहते है जबकि प्रभावशाली लोगों का और उनके परिजनों का तबादला सुगम क्षेत्रो में आसानी से हो जाता है। खुद मुख्यमंत्री और कई मंत्रियों, विधायको, अफसरों , नेताओ और प्रभावशाली लोगों की पत्नियां और परिजन देहरादून में ही तैनात है। कुछ शिक्षक तो अपनी ऊंची पंहुच की वजह से सचिवालय में प्रतिनियुक्ति पर है और शिक्षक को तो एक मंत्री ने अपना ओ एस डी बना रखा है। खुद शिक्षा मंत्री ने सचिवालय में हेल्प डेस्क बनाकर क कई शिक्षकों को यंहा तैनाती दे रखी है। जबकि राज्य के स्कूलों में पहले से ही शिक्षकों की काफी कमी है।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.