काँवड यात्रा पर आतंकी खतरा, सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश, केंद्र से अतरिक्त सुरक्षा बलों की मांग 

हरिद्वार,15 जुलाई। हरिद्वार मे चल रही काँवड यात्रा पर आतंकी खतरा मंडरा रहा है। ख़ुफ़िया एजेंसियों को इस तरह की मिली रिपोर्ट्स के बाद केंद्रीय गृहमंत्रालय ने काँवड यात्रा को लेकर सुरक्षा चाकचौबंद करने के निर्देश हरिद्वार प्रशासन को दिए है। आतंकी खतरे को देखते हुए उत्तराखंड सहित यूपी, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश, सहित कुछ अन्य राज्यों को भी काँवड के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए है। हरिद्वार प्रशासन ने केंद्रीय गृहमंत्रालय से अतिरिक्त पैरमिलीटरी फ़ोर्स की मांग की है।

 

14 जुलाई से कावड़ यात्रा की शुरुआत हो गई है। दिल्ली, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित अन्य पडोसी जनपदों से बड़ी संख्या से शिवभक्त गंगाजल लेने पैदल यात्रा कर हरिद्वार आते है। काँवड यात्रा कई प्रदेशो के सैकड़ो किलोमीटर के दायरे मे फैली हुए है। काँवड यात्रा को लेकर हरिद्वार पुलिस प्रशासन सहित काँवड यात्रा वाले सभी राज्यों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये है। चप्पे-चप्पे पर पूरी तरह से सुरक्षा बल मुस्तैद है।

 

DIG/SSP HARIDWAR
DIG/SSP HARIDWAR

हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के अनुसार देश मे चल रहे वर्तमान हालातो को देखते हुए काँवड यात्रा पर आतंकी खतरे की आशंका जताई जा रही है। आतंकी खतरे को लेकर इंटेलिजेन्स एजेंसियों की रिपोर्ट को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्रालय ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली ,मध्य प्रदेश समित कई राज्यों को तत्काल सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए है। हरिद्वार और ऋषिकेश को खास सतर्कता बरतने को कहा गया है। जिसको लेकर हरिद्वार पुलिस ने केंद्र से पैरामिलिट्री फ़ोर्स की 6 अतिरिक्त कंपनी की मांग भी की है। हरिद्वार जनपद में 6 बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड, 2 एंटी टेररिस्ट स्क्वाड, 5 डोग स्क्वाड सहित कावड़ियों के वेशभूषा में पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा रहा है।

 

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कावड़ यात्रा आतंकी संगठनों के लिए एक सॉफ्ट टारगेट हो सकता है लेकिन पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। काँवड मेला क्षेत्र मे पुलिस प्रशासन सीसीटीवी और ड्रोन से भी नजर रख रही है। सोशल मिडिया पर भी पुलिस कड़ी निगाहेँ रखे हुए है ताकि कोई सोशल मिडिया के माध्यम से अफवाहो से माहौल ख़राब ना हो।

 

 

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.