खेत मे मजदूरी करने वाला तो निकला अरबो की संपत्ति का मालिक, तीन चीनी मिलें और सैकड़ो बीघा जमीन है उसके नाम, पुलिस भी रह गई हैरान

सहारनपुर। यूपी पुलिस ने जब वांछित आरोपियों के खिलाफ एक अभियान चलाते हुए एक गैंगेस्टर को गिरफ्तार किया और पुलिस ने उसकी जांच शुरू की तो पुलिस यह जानकर भौंचक्की रह गई कि पकड़ा गया वह खेतिहर मजदूर तो अरबो रुपये का मालिक है। पुलिस ने जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया वह एक खेतिहत मजदूर है और पुलिस के रिकार्ड में गैंगेस्टर है। यह वाकया सामने आया है यूपी के सहारनपुर से।

दरअसल सहारनपुर के मिर्जापुर थाने की पुलिस वांछित आरोपियों के खिलाफ अभियान चला रही थी। इस अभियान के दौरान उसने गैंगेस्टर के एक आरोपी नसीम को गिरफ्तार किया। नसीम नाम का यह आरोपी वंही के एक चर्चित खनन कारोबारी हाजी इकबाल  उर्फ बाल्ला के यंहा खेत मे मजदूरी करता है। खेत मे मजदूरी करने वाले नसीम को गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो जो जानकारियां निकल कर सामने आई उसे देखकर पुलिस के ही होश फाख्ता हो गए। एक खेतिहर मजदूर तो अरबो का मालिक निकला। पुलिस के अनुसार नसीम के चीनी मिलों  और कई सौ बीघा जमीन का मालिक है। चर्चित खनन कारोबारी हाजी इकबाल के यंहा नौकरी करने वाला नसीम तो अकूत संपत्ति का मालिक निकला।

 

तीन चीनी मिलों का मालिक है खेत मजदूर-

पुलिस की जांच में पता चला कि पकड़ा गया नसीम खनन कारोबारी मोहम्मद हाजी इकबाल के यंहा नौकरी करता है और हाजी इकबाल ने अपनी के बेनामी संपत्तियां नसीम के नाम की हुए है। हाजी इकबाल ने उसके नाम तीन चीनी मिलें सीतापुर, लखीमपिर खीरी और गोरखपुर में नसीम के नाम पर चला रखी है। इन तीनों चीनी मिलों में नसीम डायरेक्टर है। उसके नाम हाजी ने 600 बीघा से ज्यादा जमीन भी की हुए है जिन पर गोल्डन एग्रीकल्चर लिमिटेड के नाम से काम किया जाता है। यह जमीनें शफीपुर, फतेहपुर टांडा और शाहपुर गाड़ा में है। यही नही नसीम के दो बेटे भी हाजी इकबाल के यंहा खेत मे ही नौकरी करते है। इनके नाम भी 85 और 35 बीघा जमीन है।

यह सारी संपत्तियां भले ही नसीम के नाम पर है, मगर वास्तव में इनका असल मालिक मोहम्मद हाजी इकबाल उर्फ बाल्ला है। उसने अपनी बेनामी संपत्तियों को अपने नौकर नसीम के नाम पर किया हुआ है। नसीम के खिलाफ लखनऊ के गोमती नगर थाने में कंपनी एक्ट की धाराओं में मामले दर्ज है जबकि  sc/st एक्ट और गैंगेस्टर एक्ट के तहत मिर्जापुर थाने में केस दर्ज है।

पहले भी कई बार मोहम्मद हाजी इकबाल के यंहा आयकर सहित कई एजेंसियां रेड डाल चुकी है और उसके एक सहयोगी पूर्व प्रमुख राव लईक को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अब इकबाल के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.