कनखल गोलीकांड में मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार, SP CITY स्वतंत्र कुमार ने किया मामले का खुलासा

नितिन शर्मा, हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला कुम्हार गढ़ा में हुए गोलीकांड का मुख्य आरोपी करन उर्फ कन्नू समेत तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी करन शराब तस्करी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। थाना कनखल पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त देसी तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं।

 

स्वतंत्र कुमार, एसपी सिटी हरिद्वार
स्वतंत्र कुमार, एसपी सिटी हरिद्वार

शनिवार को कनखल थाने में नगर अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तीन दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मोहल्ला कुम्हार गढ़ा में एक युवक संजू लोधी को उस वक्त गोली लग गई थी, जब वह अपने दो दोस्तों के साथ एक ऑटो रिक्शा के बाहर खड़ा था और उसके दो दोस्त अंदर बैठे थे। गोली लगने से घायल हुए संजू को गंभीरावस्था में युवक को कनखल के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 

यह भी पढ़े- उत्तराखण्ड: पूर्व मंत्री के लाठी डंडो से लैस दो दर्जन समर्थको ने किया दूसरे समर्थक के घर हमला, चार राऊंड फायरिंग से इलाके मे दहशत, पॉश इलाके की घटना 

 

इस संबंध में युवक की मां रीता ने बेटे के दोस्त करन उर्फ कन्नू निवासी मोहल्ला कुम्हागढ़ा, रवि उर्फ सरदार निवासी मोहल्ला सतीघाट एवं नितिन निवासी इंद्रा बस्ती हरिद्वार के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी सिटी ने बताया कि जांच में सामने आया कि संजू पर गोली आरोपी करन उर्फ कन्नू ने ही चलाई थी, हालांकि कोई रंजिश की बात सामने नहीं आई है। आरोपी युवक अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुका है और गुंडा अधिनियम के तहत भी उसके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। घटना में उसके दोनों दोस्त रवि व नितिन भी शामिल थे, जिन्हें भी उसके साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को चालान कर जेल भेज दिया है।

 

पुलिस टीम–

SHO कनखल मुकेश सिंह चौहान

SI खेमेन्द्र गंगवार (I/C) जगजीतपुर

SI भजराम चौहान, SI उपेन्द्र सिंह

का0 संतोष रावत, का0बलवंत सिंह, का0उम्मेद सिंह, का0 बलवंत सिंह,का0 सतेन्द्र रावत,का0 जयपाल सिंह

 

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.