VIDEO: सही साबित हुआ मौसम विभाग का अलर्ट, आंधी तूफान के कहर में एक की मौत ,आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल

हरिद्वार में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुइ। आंधी तूफ़ान कहर बनकर आया।  शाम को अचानक ही आसमान में काले बादल घिर आये और तेज आंधी चलने लगी। आंधी इतनी तेज थी की कई जगह पर पेड़ उखड कर गिर गए और सडको और हाईवे पर लगे बड़े बड़े होर्डिंग आंधी में उखड गए। हरिद्वार में आयी आंधी में एक की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए।  हरिद्वार में पतंजलि योग पीठ के पास बाइक सवार दो युवक आंधी तूफ़ान से उखड़े होर्डिंग की चपेट में आ गए जिससे राहुल बिष्ट नाम के एक युवक की मौत हो गयी जबकि आलोक चौहान नाम का दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
[highlight color=”red”]देखिये विडिओ [/highlight]

लक्सर में भी आंधी तूफ़ान से एक पेड़ गिर गया जिसकी चपेट में आने से बच्ची सिंह नाम का एक व्यक्ति घायल हो गया वंही आंधी से दबकर एक व्यक्ति शिवकुमार सैनी घायल हो गया। आंधी तूफ़ान से हरिद्वार में भी निर्माणाधीन फ्लाईओवर के ऊपर से टीन की 10 फुट लम्बी एक चादर हवा में उड़ कर हाईवे पर आ गिरी जिससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए है।   

हरिद्वार में शाम को अचानक ही आंधी तूफ़ान से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। आंधी से धुल का गुबार इतना भयंकर था की सामने कुछ नहीं दिखाई दे रहा था। हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत ने कल शाम ही अपने एक विडिओ सन्देश में आज तेज आंधी तूफ़ान आने का अंदेशा जताते हुए लोगो से सतर्क रहने को कहा था।  जिलाधिकारी ने लोगो को सलाह दी थी की वो आंधी तूफ़ान के वक्त घरो से ना निकले। उन्होंने कहा था की हरिद्वार में आंधी तूफ़ान की आशंका को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है।  हरिद्वार एसएसपी कृषणकांत वीके ने भी पुलिस विभाग को तूफ़ान से निपटने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए थे। अभी भी हरिद्वार में मौसम का मिजाज खराब बना हुआ है। 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.