खुलासा: शराब की बोतल हाथ में लिए मुख्यमंत्री नहीं, ये है कोई और शख्स, देखिये कौन है ये जिसने उत्तराखंड की राजनीति में मचा रखा है हड़कंप

दो दिन पहले फेसबुक पर एक तस्वीर ने हड़कंप मच दिया था। फेसबुक पर पोस्ट होने के बाद यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुई। दरअसल इस वायरल तस्वीर में एक कमरे में तीन शख्स बैठे दिख रहे है जिनमे बीच मे बैठे हुए व्यक्ति के दोनों हाथों में अलग अलग ब्रांड की शराब की बोतल है और मेज पर एक प्लेट में खाने का सामान भी रखा हुआ दिख रहा है।

फेसबुक पर वायरल फोटो जिसमे इस शख्स को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बताया जारहा है

इस तस्वीर में जिस व्यक्ति के हाथ मे शराब की बोतल है उस व्यक्ति को फेसबुक पोस्ट में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बताया जा रहा है । इस तस्वीर से उत्तराखंड की राजनीति में हड़कंप मच गया। इस तस्वीर से भाजपा के नेता खासे परेशान नजर आएसोशल मीडिया पर लोगो खास कर भाजपा विरोधियों ने इसे खूब प्रचारित किया। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर को मुख्यमंत्री कार्यालय ने गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच देहरादून पुलिस और साइबर सैल को सौंप दी। जांच में यह साफ हो गया कि यह तस्वीर दरअसल मुख्यमंत्री की शक्ल सूरत और हाव भाव जैसे पौड़ी गढ़वाल के गडकोट गावं निवासी सत्य सिंह रावत नाम के व्यक्ति की है और करीब 4 साल पुरानी है। जो इस व्यक्ति के घर की है और एक विवाह समारोह के दौरान ली गई थी। फिलहाल सत्य सिंह देहरादून में निवास कर रहे है।

500 करोड़ की संपत्ति पर नजर- शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और भाजपा विधायक यतीश्वरानंद आमने सामने,जमकर हुआ हंगामा

साइबर सैल की जांच में यह भी सामने आया है कि सबसे पहले यह तस्वीर मुख्यमंत्री के गृह जनपद पौड़ी के सतपुली से ही पोस्ट की गई है। अब साइबर सैल यह पता लगाने में जुटी हुई है कि सबसे पहले किसने इस तस्वीर को फेसबुक पर पोस्ट किया है।
जांच में तस्वीर मुख्यमंत्री की नही होने से साबित होने के बाद यह तो साफ हो गया है की इस तस्वीर को मुख्यमंत्री की बताकर उनकी छवि को खराब करने की साजिश रची जा रही थी। यह भी साफ हो गया है कि यह साजिश भी मुख्यमंत्री के गृह जनपद से ही रची गई है। अब पुलिस और खुफिया एजेंसिया यह पता लगाने में जुटी हुई है कि इस तस्वीर को किसने पोस्ट किया, इसके पीछे कौन है और उसका क्या मकसद था। उम्मीद है कि साइबर सैल की जांच के बाद जल्द ही इन सवालों के जवाब मिल जाएगा। चर्चा तो यह भी है कि मुख्यमंत्री का ही कोई विरोधी इस सबके पीछे हो सकता है।

अंतररष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को मोदी करेंगे देहरादून में योग, देंगे फिटनेस का मंत्र

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.