आखिर आ ही गयी उत्तराखंड कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट, लिस्ट में 53 प्रत्याशियों के नाम, इस सूची में इन बड़े नेताओं का नाम नही, हरीश गुट का दबदबा, हरिद्वार से सतपाल, रानीपुर से राजबीर को टिकट

देहरादून। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने उत्तराखंड के लिए 53 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर ही दी। कांग्रेस कि पहली सूची में पूर्व मुंख्यमंत्री हरीश रावत का नाम नही है। भाजपा से निकाले जाने के बाद कल ही कांग्रेस में शामिल किए गए हरक सिंह रावत और उनकी बहू अनुकृति का नाम भी इस पहली सूची में नही है। उत्तराखंड में विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह को चकराता से जबकि प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर से चुनाव लड़ेंगे। हरिद्वार से सतपाल ब्रह्मचारी को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। सतपाल ब्रह्मचारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को चुनौती देंगे। उधर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने खटीमा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने भुवन चंद कापड़ी को मैदान में उतारा है।

हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा सीट से बीएचईएल के श्रमिक नेता राजबीर सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है। मंगलौर सीट से काजी निजामुद्दीन, भगवानपुर से ममता राकेश, पिरान कलियर से फुरकान अहमद पर पार्टी ने एक बार फिर से भरोसा जताया है।

भाजपा छोड़कर कांग्रेसस में फिर से शामिल हुए राज्य के बड़े दलित नेता यशपाल आर्य को बाजपुर से जबकि उनके बेटे संजीव आर्य को नैनीताल से ही टिकट दिया गया है। केदारनाथ से मनोज रावत, विकासनगर से पूर्व मंत्री नवप्रभात, सहसपुर से आर्येन्द्र शर्मा, देवप्रयाग से मंत्री प्रसाद नैथानी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस ने अभी 70 में से 53 सीट पंर ही अपने प्रत्याशी घोषित किये है। कांग्रेस ने कोटद्वार, लैंसडौन, डोईवाला, ऋषिकेश, हरिद्वार ग्रामीण, जैसी हाई प्रोफाइल सीट पर अभी अपने प्रत्याशियों की घोषणा नही की है।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.