लाला लाजपतराय की जयंती पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने दीपदान कर अर्पित की श्रद्धांजलि

उत्तरांचल पंजाबी महासभा हरिद्वार द्वारा आज महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद लाला लाजपत राय की 157 वी जयंती पर शहीद भगत सिंह घाट पर गंगा जी में दीपदान करके एवं गायत्री मंत्र का जाप करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि देते हुए संस्था के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार एवं महामंत्री प्रदीप कालरा ने कहा कि अंग्रेज शासन के जुल्मों के खिलाफ पूरे भारतवर्ष में देश की स्वाधीनता के लिए उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला चेयरमैन डॉ संदीप कपूर एवं कोषाध्यक्ष देवेंद्र चावला ने कहा की पंजाब केसरी लाला लाजपत राय ने उस समय भी देश की अर्थव्यवस्था को अधिक सुदृढ़ करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना की थी। उन्हीं के द्वारा लगाया गया यह बैंक आज भी भारत की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान दे रहा है।

महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती रानी सहगल एवं महामंत्री पार्षद रेणु अरोड़ा ने कहा कि लाला लाजपत राय जैसे वीर नायकों के बलिदान के कारण ही हम आज स्वतंत्र भारत में रहकर उनके बताए हुए मार्ग पर चलें तो यह ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आज के कार्यक्रम का संचालन संयोजक जतिन हांडा ने किया। श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से किशोर अरोड़ा पूर्व पार्षद राजकुमार विकी तनेजा रवि पाहवा नागेश वर्मा विक्की गुलाटी हरविंदर सिंह उप्पल पार्षद पीएस गिल कोमल सुमरा सरिता चावला मुरारीलाल वाधवा सुभाष तनेजा दीपक मेहता नरेश मनचंदा संजीव बाली भोला सहगल राजकुमार अरोड़ा आदि मुख्य रुप से थे।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.