उत्तराखंड के विभिन्न विभागो के अधिकारी कर्मचारीयो ने एक साथ कलेक्ट्रेट में किया धरना प्रदर्शन, मुख्यमंत्री से इन मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार
उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी समन्वय मंच द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगणो ने अपनी सात सूत्रीय मांगों के लिए आज जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी परिसर में कई संगठनों के अधिकारी व कर्मचारी एकत्रित होकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा।


कलैक्ट्रैट परिसर में अपनी मांगों के लिए कई संगठनों के अधिकारी व कर्मचारियों ने अवकाश लेकर धरने में शामिल हुए। जिसमें अपनी सात सूत्रीय मांगों के लिए उत्तरांचल कर्मचारी शिक्षक संगठन, उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन, डिप्लोमा फर्मासिस्ट एसोसिएशन महासंघ, सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ, इंजीनियरिंग पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य विभाग, राजकीय शिक्षक संघ,राजकीय वाहन चालक महासंघ, मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन, पुरानी पैंशन बहाली मंच, ड्राइंग सर्विसेज फेडरेशन,डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन,उत्तराखंड वैयक्तिक सहायक, के कर्मचारी व अधिकारीगणों ने भाग लिया।

[highlight color=”red”]क्या है समन्वित मंच की मांगे  [/highlight]

  1. कार्मिकों को केंद्र के समान भत्ते देना
  2. न्यू हैल्थ कार्ड की सुविधा केंद्र सरकार की तर्ज पर दिए जाना
  3. कार्मिकों को पूरे सेवाकाल में तीन पदोन्नति दिए जाना
  4. अर्हकारी सेवा में शिथिलिकरण की पूर्ववर्ती व्यवस्था को लागू किए जाना
  5. एक अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त कार्मिकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करना
  6. स्थानांतरण अधिनियम में राज्य के कार्मिकों का  सेवानिवृति के अंतिम वर्ष में उसके एच्छिक स्थान पर अनिवार्य रूप से स्थानांतरण देना
  7. इंदु कुमार पांडेय की अध्यक्षता में गठित वेतन विसंगति समिति द्वारा शासन को भेजी गई रिपोर्ट में कर्मचारी विरोधी निर्णयों को लागू न करना

जिला मुख्य संयोजक के सी शर्मा के नेतृत्व में आज कलैक्ट्रैट ऑफिस में कर्मचारी, अधिकारीगणों ने धरना प्रदर्शन किया तदुपरांत डीएम हरिद्वार को ज्ञापन दिया।
उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के महामंत्री ललित मोहन जोशी ने जनपद के विद्यालयों के कोटिकरण की विसंगतियो की बाबत भी बताया। उन्होने जिलाधिकारी महोदय को उपनल कर्मचारियों के समान कार्य हेतु समान वेतन का लाभ देने व समयबद्ध विनियमितिकरण करने की मांग की।

इस अवसर पर कुलभूषण शर्मा, संजय वत्स, राजीव शर्मा, दिनेश लखेडा, उत्तम शर्मा, रेशम सिंह, अवनीश, दुर्गा प्रसाद, कमल कुमार, पवन कुमार, मनोज चंद्र, अर्जुन, शिवनारायण, नरेन्द्र कुमार, मुकेश चंद सानी, शहजाद आलम, सुधीर कुमार, अरूण कुमार ,देवराज सानी, संजय कश्यप, सतपाल सानी, अंकुर शर्मा, जगजीत सिंह,राहुल,प्रभात,नेहा पटना, गौरव शर्मा, शांति देवी, अनीता, घनश्याम, अमरदास, विपिन साथी, रोहित शर्मा, सुमन लता, केन्द्र, शशि, भारत भूषण आदि सैकडो अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.