हरिद्वार में करोड़ो की जमीनों के मामले में वांछित कुख्यात उत्तराखंड एसटीएफ की गिरफ्त में

हरिद्वार के जमीनों के कई मामलों में वांछित कुख्यात यशपाल तोमर आखिर पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। हरिद्वार के ज्वालापुर थाने में दिल्ली निवासी भारत चावला ने अपने बड़े भाई गिरधारी लाल के साथ यशपाल तोमर पर भी IPC धारा 386 और 506 के तहत मामला दर्ज कराया हुआ था। पिछले कई दिनों से फरार यशपाल तोमर को पुलिस की एसटीएफ की टीम ने गुरुग्राम से धर दबोचा। यशपाल तोमर पर हरिद्वार में और भी कई मामले दर्ज है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने यशपाल तोमर के एक अन्य साथी गजेंद्र किरथल को भी हिरासत में लिया हुआ है।

दिल्ली प्रीत विहार निवासी भारत चावला ने पिछले साल 26 दिसंबर को जवालापुर कोतवाली में अपने भाई गिरधारी लाल चावला के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर में भारत चावला ने लिखा था कि उनका भाई ज्वालापुर में जुर्स कंट्री के पास स्थित उनकी 20 बीघा जमीन हड़पना चाहता है। इस जमीन को जबरन अपने नाम गिफ्ट डीड करवाने के लिए उनके बड़े भाई गिरधारी कुख्यात यशपाल तोमर व उसके अन्य साथियों को लेकर उसके घर आये और जबरन  20 बीघा जमीन गिरधारीलाल चावला के नाम गिफ्ट डीड करने का दबाव डालने लगे । जिस पर मैंने इनके दबाव में आने से इनकार कर दिया तो गिरधारी लाल और उनके बेटे सचिन ने मेरठ के ब्रह्मपुरी थाने में मेरे, मेरी पत्नी सुधा, बेटों अमन व कारण के खिलाफ हत्या के प्रयास का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। इस झूठे मुकदमे में मेरठ पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और जमानत होने के बाद उच्चाधिकारियों से मिला। इसके बाद अब उस मामले में नए सिरे से जांच शुरू हुए है।  इस मामले के बाद भी गिरधारी यशपाल तोमर के साथ मिलकर मुझे बार बार धमकी देता रहा कि या तो मेरे नाम जमीन की गिफ्ट डीड करो नही तो अबकी बार वह अपनी बच्ची के रेप के केस में अथवा उनकी जमीन में किसी का भी शव डाल कर हय्या के झूठे केस में उसे फंसा देंगे। यंही नही इन्होंने मुझ पर दबाव बनाने के लिए अपने हिस्से की 36 बीघा जमीन का फर्जी एग्रीमेंट भी यशपाल तोमर के नाम किया हुआ है। और ये लोग बार बार मुझे झूठे मामलो में फंसाने की धमकी दे रहे है। भारत चावला की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने 26 दिसम्बर को एफआईआर दर्ज कर करवाई शुरू कर दी थी।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी के अनुसार एफआईआर दर्ज होने के गिरधारी लाल चावला और उनके बेटे सचिन ने कोर्ट से जमानत पर स्टे ले लिया था जबकि बाद काफी समय से पुलिस यशपाल तोमर व उसके साथी की तलाश कर रही थी। आज एसटीएफ ने गुरुग्राम से यशपाल तोमर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश करने जा रही है।

पुलिस ने हरिद्वार के ही एक बड़े उद्योगपति की एफआईआर में भी यशपाल तोमर के साथ नामजद उसके एक साथी गजेंद्र को भी हिरासत में लिया हुआ है। जानकारी मिली है कि गजेंद्र को पुलिस ने किसी अन्य थाने में रखा हुआ है।

इस मामले में भारत चावला से जब बात की गए तो उन्होंने यशपाल तोमर की गिरफ्तारी पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने भाई गिरधारी लाल और उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई हुए थी। इससे ज्यादा उन्होंने कुछ भी बात करने से इंकार कर दिया।

गौरतलब है कि यशपाल तोमर के खिलाफ हरिद्वार में उद्योगपति तोष जैन ने दूधाधारी चौक स्थित करोड़ो रूपये मूल्य की अपनी जमीन मामले में भी यशपाल चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। इस मामले में यशपाल तोमर के पक्ष में साध्वी प्राची पर भी तोष जैन को धमकाने के आरोप है। यशपाल तोमर इस जमीन को साध्वी प्राची के नाम करने के लिए तोष जैन पंर दबाव बना रहे थे। यशपाल तोमर ने हथियारबंद साथियों के साथ तोष जैन को उनके घर आकर धमकी दी थी।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.