काँवडियों के लिए देवदूत बन रही उत्तराखंड जल पुलिस, अलग अलग घटनाओ मे डूबते हुए काँवडियों को बचाया 

नितिन शर्मा, हरिद्वार, 16 जुलाई। उतरराखंड की जल पुलिस काँवडियों के लिए देवदूत बन रही है। आज अलग अलग घटनाओ मे जल पुलिस ने हरिद्वार मे गंगा मे डूब रहे काँवडियों को डूबने से बचाया। इनमें दिल्ली निवासी दो किशोर और हरिद्वार की एक महिला भी शामिल है।

 

Uttarakhand Jal Police rescued the drowning kanwariyas
Uttarakhand Jal Police rescued the drowning kanwariyas

पहली घटना मे ऋतू नाम की एक महिला हरिद्वार मे रोड़ीबेलवाला के पास गंगा घाट पर नहाते हुए डूबने लगी तो घाट पर तैनात जल पुलिस के जवानों हरीश, जयवीर और नितेश नौटियाल ने डूबती हुए महिला की जान बचाई।

 

Uttarakhand Jal Police rescued the drowning kanwariyas
Uttarakhand Jal Police rescued the drowning kanwariyas

दूसरी घटना मे कांगड़ा घाट पर दिल्ली शाहदरा निवासी दो किशोर काँवडियें नहाते हुए पैर फिसल जाने से तेज धार मे बह गए। उन्हें बहते देख आसपास के लोगो ने शोर मचाया तो घाट पर तैनात जल पुलिस के जवानों विक्रांत, अतुल और सन्नी ने गंगा मे छलांग लगा दी और गंगा के बीच मे से कड़ी मशक्कत के बाद 12 साल के मनोज और 15 साल के ध्रुव को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसी तरह अलीगढ़ से हरिद्वार काँवड लेने आये अमित कुमार को भी काँगड़ा घाट पर जल पुलिस ने डूबने से बचाया।

 

कांगड़ा घाट के पास श्रद्धालु कांवड़ यात्री अजय कुमार पुत्र गंगाराम निवासी सलेमपुर दिल्ली, एवम दीपक कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी आदर्श नगर जिला नालंदा बिहार से कावड़ यात्रा में हरिद्वार आए थे, गंगा जी में स्नान करने के दौरान गंगा जी के तेज बहाव में बहने लगे, उक्त घटना की सूचना आपदा राहत दल 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार को मिलते ही बिजली की गति से कार्यवाही करते हुए रेस्क्यू टीम आरक्षी जयवीर सिंह, आरक्षी हरीश कोठारी एवं आरक्षी नितेश नौटियाल द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को गंगा जी से सकुशल बाहर निकाला गया।

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.