ग़ुज्जरों के छुपाये गए इतिहास को सामने लाने के काम मे जुटी है वीर ग़ुज्जर महासभा 

हरिद्वार। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा उत्तराखंड की कार्यकारिणी का पुनर्गठन गुर्जर धर्मशाला हरिद्वार में किया गया जिसमें महासभा के उत्तराखंड प्रभारी नीरज चौधरी ने बोलते हुए कहा की महासभा गुर्जर समाज के इतिहास को सबके सामने लाने का कार्य कर रही है अब तक जो इतिहास छुपाया गया उसको सबके सामने लाने का कार्य महासभा कर रही है ।

महासभा प्रतिवर्ष गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जयंती धूमधाम से मनाती है इस वर्ष भी 30 अगस्त को गुर्जर सम्राट की जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाएगी इस मौके पर महासभा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राहुल गुर्जर और उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अनूप गुर्जर ने संयुक्त रूप से कहा कि हमें अपने महापुरुषों के बताए रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए और उनसे प्रेरणा लेकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करने चाहिए।

इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारी लखन गुर्जर को प्रदेश उपाध्यक्ष, मास्टर योगेंद्र जी को प्रदेश संगठन मंत्री,पिंकू नंबरदार को प्रदेश उपाध्यक्ष, सिताब सिंह को प्रदेश महासचिव, कपिल गुर्जर मुंडलाना को जिलाध्यक्ष हरिद्वार ,राहुल बैंसला को प्रदेश मीडिया प्रभारी, संजय चौधरी को प्रदेश संरक्षक, कुशल पाल पवार को नगर अध्यक्ष हरिद्वार, प्रवीण चौधरी को गढ़वाल मंडल अध्यक्ष, अभिषेक पवार को गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष ,रविंदर चौधरी को प्रदेश सचिव, कार्तिक गुर्जर पुर जिला सचिव, महेश कुमार जी को जिला उपाध्यक्ष हरिद्वार नियुक्त किया गया

संचालन मास्टर योगेंद्र सिंह ने किया

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.