विजडम ग्लोबल स्कूल में हो रहा अभिभावकों का शोषण, मुख्यमंत्री की चेतावनी भी बेअसर,अभिभावको ने किया प्रदर्शन, देखे विडिओ

 कल ही राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  निजी पब्लिक स्कूलों में एन सी ई आर टी की किताबों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने की कड़ी चेतावनी दी थी मगर लगता है निजी स्कूलों पर मुख्यमंत्री की चेतावनी का भी कोई असर नही पड़ा है। पब्लिक स्कूल न तो एन सी ई आर टी की किताबें लगाने को तैयार है ना ही री-एडमिशन फीस हटाने को तैयार है। हरिद्वार के एक बड़े उद्योगपति के विस्डम ग्लोबल स्कूल में री- एडमिशन फीस और  एन सी ई आर टी की किताबो को लेकर स्कूल के बाहर अभिभावकों ने प्रदर्शन किया।
 घर घर तक शिक्षा पहुंचाने के लिए सरकार चाहे कितनी ही कोशिश करे लेकिन कुछ शिक्षा माफिया शिक्षा को सस्ता नहीं होने दे रहे हरिद्वार के ज्यादातर स्कूल सरकारी आदेश के बावजूद न तो NCERT की पुस्तकें ही अपने यहां लगाने को तैयार हैं और न ही री-एडमिशन फी हटाने को तैयार हैं। हरिद्वार के  एक बड़े उद्योगपति द्वारा संचालित  विस्डम ग्लोबल स्कूल के बाहर परिजनों ने स्कूल की मनमानी के खिलाफ जमकर हंगामा किया।  परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि स्कूल अपनी मनमानी बंद नहीं करता तो वे स्कूल के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। 
 
एक पीड़ित अभिभावक सचिन का  कहना है कि  विस्डम  ग्लोबल स्कूल में सरकारी आदेश के बावजूद री एडमिशन फीस वसूली जा रही है। इसके अलावा स्कूल कमीशन के चक्कर मे NCERT की किताबें लगाने को तैयार नहीं हैं। 
अभिभावक विपिन गुप्ता  का कहना है कि कई बार प्रशासन से लेकर शासन तक को ज्ञापन दिया जा चुका है। लेकिन इस स्कूल में NCERT की किताबें नहीं लगाई जा रही है। आरोप है कि स्कूल में फीस से अलग कई शुल्क लगाए हैं। अभिभावको ने स्कूल प्रबंधन को चेतावनी दी है कि अब ये शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और स्कूल द्वारा किये जा रहे शोषण के खिलाफ सड़क पर उतर प्रदर्शन करेंगे।

 इस संबंध में जब स्कूल प्रबंधन से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने इस संबंध मे बात करने से ही इनकार कर दिया।

 

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.