माँ कामाख्या की यें उपसिका बनने जा रही है इस प्रसिद्ध अखाड़े की महामंडलेश्वर, 25 अगस्त को महामंडलेश्वर पद पर विधि पूर्वक किया जाएगा पट्टाभिषेक

हरिद्वार 12 जुलाई । आसाम के विख्यात माँ कामाख्या देवी मंदिर की साधिका साध्वी संजनानंद गिरी को अगले महीने महामंडलेश्वर की उपाधि प्रदान की जायगी। निरंजनी पंचायती अखाडा के सचिव महंत रविंद्पुरी ने इसकी घोषणा करते हुए बताया की साध्वी संजनानंद गिरी पिछले 4 वर्षो से महामण्डलेश्वर बनना चाहती थी और अब 25 अगस्त को उनका महामंडलेश्वर पद पर विधि पूर्वक पट्टाभिषेक किया जायेगा।

 

निरंजनी पंचायती अखाडा के सचिव महंत रविंद्पुरी (बाय ) माँ कामाख्या देवी की उपसिका साध्वी संजनानंद गिरी (दाहिने )

 

माँ कामाख्या देवी की उपसिका साध्वी संजनानंद गिरी ने बताया की गुवाहाटी मे माँ कामाख्या देवी मंदिर के पास ही कामाख्या धाम नाम से उनके आश्रम है और वह धर्म के साथ शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए भी काम करती है। उनका मध्यप्रदेश के दतिया मे करीब 100 एकड़ मे एक आवासीय स्कूल के साथ ही आश्रम बनाने का काम चल रहा है।

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.