मिठाई विक्रेता से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाला घर का भेदी गिरफ्तार, सिम बेचने वाले पर भी होगी कारवाई 

हरिद्वार, 4 जुलाई। ज्वालापुर के प्रसिद्ध मिठाई विक्रेता गोयल स्वीट के मालिक प्रणव गोयल से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले युवक को पुलिस ने 6 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की उम्र केवल 22 साल की है और युवक पहले गोयल स्वीट पर ही कैशियर का काम करता था।

ज्वालापुर के गोयल स्वीट के मालिक प्रणव गोयल को पहल 2 जुलाई और फिर 3 जुलाई को 8218116294 से कॉल करके 20 लाख रुपये की मांग की गयी थी। फोन करने वाले ने पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी भरा फ़ोन आने पर घबराये हुए मिठाई विक्रेता ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। गोयल स्वीट के प्रणव गोयल का कहना है की उसे इसी मोबाईल नंबर से दो बार काल करके पैसो की मांग की गयीं। प्रणव गोयल की तहरीर पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कार जाँच शुरू कर दी और 6 घंटे के भीतर ही पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी युवक को धर दबोचा।

जिस मोबाईल नंबर से धमकी आ रही थी, पुलिस ने उस मोबाईल नंबर की जाँच के आधार पर ज्वालापुर अम्बेडकर नगर निवासी 22 साल के दीपक नमकीन युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ मे दीपक ने बताया की वह गोयल स्वीट पर कैशियर के पद पर काम करता था और कुछ माह पहले ही कहासुनी होने पर प्रणव से उसे नौकरी से हटा दिया था। उसे पैसो की जरुरत थी इसीलिए उसने पैसो के लिए प्रणव को रंगदारी के लिए फ़ोन किया था। पुलिस ने उससे मोबाईल और सिम बरामद कर लिया है और पुलिस श्यामपुर कांगड़ी के उस मोबाईल विक्रेता के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है जिसने किसी मजदूर के नाम पर दीपक को सिम कार्ड बेचा था।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.