VIDEO: फाइव स्टार होटल में आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सरकार बनते ही उत्तराखण्ड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का दावा, देखे उत्तराखंड वासियों को केजरीवाल की 10 GUARANTEE

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कांग्रेस और भाजपा पर उत्तराखंड को लूटने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने उत्तराखंड के लिए आम आदमी पार्टी का 10 सूत्री चुनावी एजेंडा जारी किया जिसमे सबसे पहला वादा उत्तराखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त करने का किया।

उन्होंने उत्तराखंड की जनता से कहा कि अपने कांग्रेस को 10 साल और भाजपा को 11 साल दिए ,बस अब एक मौका आप आम आदमी पार्टी को दे, हम उत्तराखंड की तस्वीर बदल कर रख देंगे और एक साफ सुथरी सरकार देंगे।

 

‘आप’ उत्तराखंड को हिंदुओं की अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक राजधानी के रूप में विकसित करेगी, राज्य में पर्यटन को देंगे बढ़ावा

अरविंद केजरीवाल वैसे तो दो दिन से हरिद्वार में है और 3 दिन और उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे और आप प्रत्याशियों के लिए बैठके व प्रचार कर रहे है। आम आदमी  की बात करने वाले अरविंद केजरीवाल ने आज पत्रकारों से फाइव स्टार होटल में बात की। वह खुद भी दो दिन से ईसी होटल में ठहरे हुए है। सोमवार को हरिद्वार में केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्तराखंड में आम आदमी की पार्टी के सत्ता में आने का दावा किया

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार दूर करने का काम केवल आप ही कर सकती है, क्योंकि दूसरी पार्टियों को भ्रष्टाचार खत्म करना ही नहीं चाहती क्योंकि उनकी नियत में खोट है। केजरीवाल ने कहा कि 21 सालों में भाजपा और कांग्रेस ने बारी-बारी से उत्तराखंड की जनता को लूटा है और उत्तराखंड के भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं का स्विस बैंक में काला धन जमा है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विद्युत शिक्षा सड़क स्वास्थ्य और अन्य सेवाओं में आमूलचूल परिवर्तन करेगी और राज्य की जनताा को मुफ्त बिजली दी जाएगी।

केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया है। युवा बेरोजगारों को 5 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता हर महीने दिया जाएगा पूर्व सैनिकों को सरकारी नौकरी दी जाएगी सेना अर्धसैनिक बलों उत्तराखंड पुलिस के जवानों को शहीद होने पर 1 करोड़ रुपए दिया जाएगा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सबसे ज्यादा समस्या बेरोजगारी की है। सरकारी नौकरियों में काफी ज्यादा भ्रष्टाचार है और नौकरियों में भ्रष्टाचार को दूर किया जाएगा।

केजरीवाल ने चुनावी वायदों की झड़ी लगते हुए दावे पर दावे किए। मगर जब उनसे पूछा गया कि तमाम सर्वे उत्तराखंड में आप को 1 से 3 सीट दिखा रहे है तो आप कैसे इस वादों को पूरा करेंगे, इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि शुरू में दिल्ली के चुनाव में बजी सर्वे कह रहे थे कि केजरीवाल ही नही जीत पायेगा। परिणाम आप सब देख ही रहे है। केजरीवाल ने महिलाओं के लिए भी वादा किया कि 18 साल से ऊपर की महिलाओं को एक 8हजार रुपए हर महीने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी स्कूलों की दशा सुधारी जाएगी।  आप की सरकार आती है तो उत्तराखंड के गांवों में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे और लोगों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।

इस दौरान उत्तराखण्ड के आप के सीएम उम्मीद्वार कर्नल रिटा. अजय कौठियाल और प्रभारी प्रवीण कुमार भी मौजूद रहे।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.