हरिद्वार। कोरोना संक्रमण से किशोर-किशोरियों को सुरक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद आज से टीकाकरण के नए चरण की शुरुआत हो रही है। इस चरण में 15 से 18 साल के किशोरों का किया जाएगा टीकाकरण। हरिद्वार जनपद में 1 लाख 65 हजार किशोर-किशोरियों को टीके लगाए जाएंगे।
आज से शुरू हुए टीकाकरण में जनपद में 368 केंद्र बनाए गए हैं। स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा जनपद के स्कूल-कॉलेजों में भी टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। स्कूलों में छात्र छात्राओं सहित अन्य किशोरों को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा। स्कूल कॉलेजों में टीकाकरण व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी जनपद के शिक्षा विभाग को दी गई है। कोरोना का टीका 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोर-किशोरियों को लगाया जाएगा। स्कूलों में चल रहे अवकाश को भी 3 और 4 जनवरी के लिए रद्द किया गया है।
विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी, हरिद्वार ने बताया
“जनपद में 15 से 18 साल के किशोरों को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। जनपद के 368 केंद्रों पर किशोरों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए स्कूल कॉलेजों में भी छात्र छात्राओं सहित अन्य किशोरों को कोरोना टीका लगाया जाएगा। इसके लिए जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। वह स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर टीकाकरण कार्य कराएंगे। शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में भी छात्रों को टीकाकरण के लिए बुलाया जाएगा। एक सप्ताह में जनपद के सभी किशोरों को टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य है। आज टीकाकरण का पहला दिन है इसलिए व्यवस्थाओं में समय लग रहा है। आज शाम तक टीकाकरण कार्य सुव्यवस्थित ढंग से चल सकेगा।”
15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण के नए चरण की शुरुआत के पहले दिन ही आज हरिद्वार में टीकाकरण की व्यवस्थाएं चरमराई
ज्वालापुर म्युनिसिपल इंटर कॉलेज व सेक्टर 5 स्थित विद्या मंदिर कॉलेज, कनखल आर्य अंतर कॉलेज, खड़खड़ी डीएवी स्कूल सहित अनेक केंद्रों पर दोपहर तक नही पंहुची स्वास्थ्य विभाग की टीम, कई केंद्रों पर वैक्सीन तो पंहुची मगर वैक्सीन लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मी नही पंहुचे। जिले के सीएमओ डॉक्टर खगेन्द्र सिंह से इस बारे में बात करने की कोशिशें रही विफल। सीएमओ ने बार बार किये जाने पर भी मोबाइल फ़ोन नही उठाया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण की व्यवस्था है सवालों के घेरे में।