‘आप की गारंटी’ सरकार बनते ही उत्तराखंड से भ्रष्टाचार का करेंगे सफाया, बजट को करेंगे दिल्ली की तरह दोगुना: गोपाल राय, कैबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार

27 जनवरी ,2022

  • अगर पब्लिक 300 यूनिट बिजली मुफ्त लेने से निकम्मी हो सकती है तो 3000 यूनिट बिजली फ्री लेने वाला मंत्री सबसे बडा निकम्मा: गोपाल राय, कैबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार
  • आप का सबसे बडा हथियार डोर टू डोर कैंपेन,कार्यकर्ता घर घर जाकर दें दस्तक, बताएं आप की नीतियां: गोपाल राय,कैबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार

हरिद्वार

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय आज ज्वालापुर विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने खेडी शिकोहपुर गढमिरपुर और कासमपुर पहुंचकर अलग अलग कार्यक्रमों में भाग लिया। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया । इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों से नव परिवर्तन संवाद किया उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपना नामांकन करवा रहे हैं और सबके मन में एक ही सवाल है कि ,सरकार हम बनाएंगे जिसमें दोनों दल शामिल हैं । उन्होंने कहा कि बीजेपी को दोबारा सरकार बनाने का घमंड हो गया है ,लेकिन जनता उनसे सवाल कर रही है कि आपने तो सरकार बनाई थी ,11 साल आप सत्ता में रहे ,आप ने प्रदेश के लिए क्या किया। उन्होंने कहा कि बीते 21 सालों से उत्तराखंड के लोग मजबूरी वश कांग्रेस और बीजेपी को वोट देते आए हैं, उन्होंने कहा कि पहले उत्तराखंड के लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था यहां कई छोटी-छोटी पार्टियों ने चुनाव लड़ा ,लेकिन कोई भी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी को टक्कर नहीं दे पाई।

21 साल बाद उत्तराखंड के लोगों को एक मजबूत विकल्प मिला है और उस विकल्प का नाम है आम आदमी पार्टी । पहले यहां बी और सी की लड़ाई थी, यहां के लोग ए की तलाश पिछले 21 सालों से कर रहे थे जो तलाश पूरी हो चुकी है। अब ए पार्टी जनता के साथ खड़ी है और जिस तरह जनता ने आम आदमी पार्टी के साथ दिल्ली में राजनीतिक गंदगी साफ की उसी तरह उत्तराखंड में भी झाडू चलाकर कांग्रेस और बीजेपी का सफाया करेंगे।उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी दोनों ही दलों में यह डर पैदा हो चुका है कि, आप पार्टी उनका राजनीतिक भविष्य खत्म कर देगी जैसे दिल्ली में किया। 21 सालों तक इन दोनों ही दलों ने विकास के कोई कार्य नहीं किए , यही इनका सबसे बड़ा डर है ,इन लोगों ने सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में दल बदल की राजनीति बहुत हावी है ,बीजेपी के नेता कांग्रेस में जा रहे हैं और कांग्रेस के नेता बीजेपी में आ रहे हैं। अब दोनों पार्टियों को इस बात का डर सता रहा है कि, अगर उत्तराखंड का आम इंसान एकजुट हो गया तो दिल्ली की तरह कांग्रेस और बीजेपी का उत्तराखंड से सफाया हो जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के लोगों को पांच गारंटी दी हैं। जिसमें हर घर 300 यूनिट बिजली हर माह मुफ्त मिलेगी ,हर घर के नौजवान को रोजगार मिलेगा और बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा ,हर महिला 18 वर्ष से ऊपर को ₹1000 प्रतिमाह दिया जाएगा ,बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी ,शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को एक करोड रुपए सम्मान राशि दी जाएगी और पूर्व सैनिकों को रोजगार दिया जाएगा । यहां भी स्कूल और अस्पतालों को ठीक किया जाएगा और जनता भी इस बात को अच्छी तरह से समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी एक ही सवाल पूछते हैं कि इन सब चीजों के लिए पैसा कहां से आएगा । उत्तराखंड का बजट 57000 करोड रुपए है और दिल्ली में जब हमारी पहली बार सरकार बनी तो उस वक्त सरकारी खजाने में 30,000 करोड रुपए था ,लेकिन हमने फिर भी दिल्ली में तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया। हमने भ्रष्टाचार खत्म किया ,चोर बाजारी खत्म की और दिल्ली के बजट को 60000 करोड़ तक पहुंचाने का काम किया। पहले के 30,000 करोड से जो काम हो रहे थे उन कामों को अन्य 30 हजार करोड़ से पूरा करते हुए दिल्ली में बिजली मुफ्त दी ,पानी मुफ्त दिया ,अस्पताल बनाए ,स्कूलों को ठीक करने का काम किया।

उन्होंने कहा कि हम जनता को गारंटी देते हैं कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद सबसे पहले भ्रष्टाचार को बंद किया जाएगा और बजट को डबल करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी हम पर फ्री देने का आरोप भी लगाते हैं ,वह कहते हैं कि इससे पब्लिक निकम्मी हो जाएगी । लेकिन कांग्रेस बीजेपी के नेता जो मंत्री बनते हैं उन्हें प्रतिमाह 3000 यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है, तो क्या फिर मंत्री जी निकम्मे नहीं हुए। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर पब्लिक 300 यूनिट बिजली मुफ्त लेने से निकम्मी हो सकती है तो 3000 यूनिट बिजली फ्री लेने वाला मंत्री कितना बड़ा निकम्मा होगा जनता अंदाजा लगा सकते है। उन्होंने कहा जब तक नेताओं को फ्री मिले तो सब ठीक हैं और अगर जनता को दिया जाए तो नेताओं के पेट में दर्द होने लगता है ,लेकिन अरविंद केजरीवाल जी ने ठान लिया था कि जो आज तक नेताओं को सहूलियत मिलती थी वह जनता को भी दी जाएगी और इसकी शुरुआत उन्होंने दिल्ली से की। पार्टियों का असली डर यह है कि 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने पर जनता इकट्ठा होकर ,आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी और ऐसे भ्रष्ट नेताओं की बेईमानी को खत्म कर देगी।

उन्होंने आगे कहा कि नामांकन के बाद अब यह 15 दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है और इन 15 दिनों में आपको बहुत मेहनत करने की जरूरत है। कोविड की वजह से काफी मुश्किलें पेश आ रही हैं ,ऐसे में हमें अपना सबसे बड़ा हथियार डोर टो डोर कैंपेन इस्तेमाल करना होगा और हर घर दस्तक देनी होगी। आप के कार्यकर्ताओं को लोगों को बताना होगा आम आदमी पार्टी को सत्ता में आखिर क्यों लाना है ,उसकी आखिर कैसी नीतियां हैं। बच्चों के भविष्य के लिए, नौजवानों के रोजगार के लिए, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए, इमानदारी की सरकार के लिए आम आदमी पार्टी बहुत जरूरी है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को समय निकालते हुए मोर्चा संभालने की जरूरत है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन करते हुए कहा कि आप लोग डोर टू डोर की टीमें गठित करते हुए बूथ लेवल तक अपनी टीमों को मजबूत करें ताकि आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ सके। उन्होंने इसके साथ ही लोगों के सवालों के जवाब भी दिए।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.