बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और खस्ताहाल व्यवस्था को लेकर आप ने की बैठक, सड़क पर प्रदर्शन को लेकर बनाई रणनीति

हरिद्वार, 23 अगस्त। बढ़ती महंगाई ,बेरोजगारी और खस्ताहाल व्यवस्था को लेकर प्रदेश उपाद्यक्ष और हरिद्वार प्रभारी नरेश शर्मा के नेतृत्व में आप पार्टी की बैठक पार्टी जिला कार्यालय में हुई जिसमें सभी पदाधिकारियो ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए सड़क पर उतरने की बात कही।

प्रदेश उपाद्यक्ष नरेश शर्मा ने बताया कि 2014 में महंगाई औऱ भरस्टाचार को मुद्दा बनाकर बीजेपी सत्ता में आई थी और आज देश बदहाल स्तिथि में देश को पहुँच चुका है। महंगाई के चलते रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली वस्तु के दाम आसमान छू रहे है। देश का युवा महंगी शिक्षा लेने के बाद भी बेरोजगार है। पूरी की पूरी व्यवस्था बदहाल है। जीरो टॉलरेन्स की धामी सरकार में भर्ती घोटाले खुलकर सामने आ रहे है । हरिद्वार का युवा नशे की चपेट में है । आज हर कोई त्रस्त है । आम आदमी पार्टी जल्द ही पूरे प्रदेश में सड़क पर उतरेगी और बदहाल व्यवस्था को जनता के बीच जाकर उजाकर करेगी।

 

जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने बताया कि डबल इंजन की धामी सरकार हर मोर्चे पर फैल साबित हुई है । प्रदेश की जनता ने युवा नेतृत्व पर भरोषा व्यक्त करते हुए दुबारा मौका दिया था परंतु युवा मुख्यमंत्री के कार्यकाल में युकेएसएससी समेत तमाम भर्ती घोटाले सामने आ रहे है । आम आदमी पार्टी सीबीआई जांच की मांग करती है ।

 

महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि देश की जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया था परंतु आज बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर विपक्ष को खत्म करने का काम कर रही है । आज देश की सर्वोच्च संस्थाओं की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे है जो कि देश के लिए खतरा है। भारत युवाओं का देश है परंतु देश का 80 फीसदी युवा बेरोजगार है , कृषि ,व्यापार उद्योग खस्ताहाल है । देश की अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है । डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हो रहा है । मन की बात करने वाले देश के प्रधानसेवक जनता की बात नही सुनते।

 

विधानसभा अध्यक्ष संजू नारंग, सुजीत गुप्ता , कुर्बान अली, डॉक्टर यूसुफ ने कहा कि आज देश को एकजुट करने के लिए विपक्ष को मजबूत होना आवश्यक है।

 

बैठक में जिला संगठन महासचिव नवीन मारया, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष चौधरी मुनीर आलम, महानगर अध्यक्ष अनिल सती, विधानसभा अध्यक्ष संजू नारंग, कुर्बान अली, सुजीत गुप्ता, डॉक्टर यूसुफ, ओ पी मिश्रा , कार्यालय प्रभारी संजय गौतम , संगठन मंत्री ग्रामीण खालिद हसन मौजूद रहे।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.